प्रदेश

ग्राम पंचायत सथनियां में व्याप्क फर्जीवाडा, बिना स्वागत गेट बनाये ही निकाल ली राशी

दीपक शर्मा

पन्ना ११ अगस्त ;अभी तक ;  जिले की ग्राम पंचायतो में व्याप्क स्तर पर फर्जीवाड़ा चल रहा है, मनरेगा, पन्द्रहवें वित्त, सासंद निधि, विधायक निधि की राशि में सरपंच, सचिव, उपयंत्री द्वारा फर्जी बिल बाउचर लगाकर शासकीय राशि में व्याप्क स्तर पर गोलमाल किया जा रहा है।

इसी प्रकार का मामला गुनौर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत सथनिया का प्रकाश मे आया है। विगत वर्ष 2023 में तत्कालीन विधायक शिवदयाल बागरी द्वारा ग्राम पंचायत में स्वागत द्वारा बनाने के लिए विधायक निधी से पांच लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई थी। लगभग एक वर्ष बीत जाने के बावजूद उक्त स्वागत द्वार आज तक नही बना है। बताया गया है कि ककरहा मोहल्ला गारन्टी शाला के पास सथनिया में केवल गढ्ढे खोदे गये थें। उसके बाद लगभग ढाई लाख की राशि निकाल ली गई। और आज दिनांक तक कोई कार्य नही कराया गया। सरपंच, सचिव, उपयंत्री द्वारा लोहा, बालू, सीमेंट, आदि के नाम पर लगभग ढाई लाख रूपये से अधिक की राशि पान्डेय ट्रैडर्स एवं निर्माण ट्रेडर्स के नाम से आहरित किये गयें है। जबकी आज दिनांक तक कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है। इस प्रकार से ग्राम पंचायत में फर्जीवाडा चल रहा है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत क्षेत्र में तालाब निर्माण, सीसी सड़क, नाली निर्माण, सहित अन्य कार्य भी ग्राम पंचायत क्षेत्र मे कराये जाने के नाम पर राशि आहरित की गई है। उक्त मामले की शिकायत पूर्व में भी स्थानीय लोगो द्वारा की गई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। समाजसेवी तथा पूर्व जनपद सदस्य पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं स्थानीय लोगो ने संबंधित मामले में जांच कराकर दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button