वेस्टर्न रीजन इंटरस्टेट स्काउट गाइड प्रोग्राम लीडर्स ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २२ जून ;अभी तक;  भारत स्काउट स्काउट गाइड जिला संघ के प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख में एक प्रेस नोट में बताया कि राष्ट्रीय एडवेंचर संस्थान गदपुरी हरियाणा में चल रहे  योगा फेस्ट कार्यक्रम के अंतर्गत  21 जून को 6 राज्यों के 76 स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं लीडर्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में सर्वाधिक संख्या मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल नंदावता की रही यहां के एक ही विद्यालय के 11 स्काउट गाइड एवं जिला कमिश्नर गाइड सलमा शाह के नेतृत्व में  इस इंटरस्टेट योगा  फेस्ट में भाग ले रहे हैं

                                         जिसमें योगा प्रोटोकोल के अनुसार पहले प्रार्थना हल्की-फुल्की वर्जिश फिर खड़े होकर करने वाले आसन
फिर बैठ कर करने वाले आसन एवं अंत में लेटकर करने वाले आसन व 4 प्रकार के प्राणायाम कराये गये।
प्रत्येक आसन का शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव व संतुलित भोजन की आवश्यकता एवं महत्व को विस्तार पूर्वक बताया गया।
योग दिवस मनाने के पश्चात पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं चिंतन हेतु पर्यावरण परिवर्तन एवं उसके भयावह परिणाम थीम पर आधारित पोस्टर मेकिंग एक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें समस्त स्काउट गाइड रोवर एवं रेंजर्स ने जलवायु परिवर्तन  परिणाम के प्रति अपने विचार चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किएl
इस कार्यक्रम में 06 राज्यों 03 रेलवे रीजन  से जिसमें राजस्थान  से 10, मध्य प्रदेश से 22, पंजाब से 01, छत्तीसगढ़ से 01 ,उत्तर प्रदेश  से 11, पश्चिम मध्य रेलवे से 14 ,उत्तर मध्य रेलवे से 03, पूर्वोत्तर रेलवे से 12 कुल 76 रोवर्स रेंजर्स एवं लीडर्स शामिल हुए हैं कार्यक्रम के संचालक  महेंद्र शर्मा सहायक निर्देशक उत्तरी क्षेत्र दिल्ली है।