प्रदेश

जैन सोश्यल ग्रुप गोल्ड व जिला मोटर मालिक संघ के द्वारा नेत्र शिविर आयोजित

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १८ अगस्त ;अभी तक;  जैन सोश्यल ग्रुप गोल्ड व जिला मोटर मालिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर व मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर का आयोजन पं. नेहरू बस स्टेण्ड स्थित यात्री प्रतीक्षालय में किया गया। इस शिविर में 205 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया तथा 26 नेत्र रोगियों का चयन किया गया।
                                 अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विरेन्द्र कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में इस शिविर का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम भगवान महावीर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर नवकार महामंत्र का उद्घोष किया गया। जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन डे के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यह शिविर आयोजित हुआ। इसमें श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के सेवाभावी चिकित्सक डॉ. अशोक सोलंकी व उनकी टीम के द्वारा नेत्र शिविर में आये रोगियों के नेत्रों की सूक्ष्मता से जांच की गई व जांच में मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य पाये गये नेत्र रोगियों का चयन किया गया। चयनित रोगियों का ऑपरेशन निःशुल्क लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय में अंधत्व निवारण समिति जिला प्रशासन के सहयोग से किया जावेगा।
                                   कार्यक्रम में पधारे आर.टी.ओ. श्री यादव का स्वागत ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष कांतिलाल रातड़िया, गु्रप अध्यक्ष श्री रेखा रातड़िया, जिला मोटर मालिक संघ अध्यक्ष शिखरचंद रातड़िया, मोटर मालिक संघ के मुन्ना मिस्त्री, अनिल गुरू, मुन्ना खां, अरविन्द जैन, जैन सोश्यल ग्रुप गोल्ड के पूर्व अध्यक्षगण मनोहर जैन, मनोज जैन, महेन्द्र खाबिया, सी.के. जैन, अशोक जैन, सज्जनसिंह श्रीमाल,  अशोक छिंगावत, कल्पेश मेहता आदि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सी.के. जैन ने किया व आभार सज्जनसिंह श्रीमाल ने माना। इस शिविर में बस ड्राइवर व परिचालक ने नेत्रों की जांच की। जिसका लगभग 50 व्यक्तियों ने लाभ लिया। जिला परिवहन अधिकारी श्री यादव ने शिविर आयोजन की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button