ग्राम जल समितियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
दीपक शर्मा
पन्ना २५ अगस्त ;अभी तक ; जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संस्था समर्थन द्वारा अजयगढ़ जनपद पंचायत अन्तर्गत तीस ग्राम पंचायत के 60 गांव में पंचायत शसक्तीकरण का कार्य चल रहा है। उक्त कार्य को लेकर 23 से 25 अगस्त 2024 तक अजयगढ में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियो का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में समर्थन संस्था से आशीष विश्वास, ज्ञानेन्द्र तिवारी, मीत पटेल ने विभन्न् विषयो पर जानकारी दी।
प्रशिक्षण में जल बजट, जल जीवन मिशन, परम्परागत खेती एवं हमारे वन। जल, जगल, जमीन, जानवर, जन के साथ हमें विकास करना है। उक्त विषयों को लेकर उपस्थित लोगो को विस्तार से बताया गया। ताकि हमारी जीवन सुरक्षित रहे। आज मानव बीमारियो के चपेट में आ गया है, दूषित पानी एवं भोजन से लगातार लोगो का स्वास्थ खराब हो रहा है एवं लोगो के अन्दर बीमारीयां बढ रही है। प्रशिक्षण में 12 गांव के 95 समिति सदस्यो ने भाग लिया जिसमें 30 महिला एवं 65 पुरूष शामिल रहे। प्रशिक्षण में खेती का विश्लेषण किया गया तो पाया की पहले खेती में कोई पानी नही देना होता था वर्षा आधारित खेती थी लेकिन अब सिचाई पर आधारित कर रहे है। लेकिन अधिक केमिकल एवं खाद्य डालने से जो अनाज पैदा हो रहा है, उससे भी अनेक प्रकार की बीमारीयां हो रही है, इस लिए किसानो को जैबिक खाद का उपयोग करने की आवश्यकता है। इस दौरान प्रशिक्षण में फरीदा बी, विनीत द्विवेदी, लखन लाल शर्मा विकास मिश्रा एवं पंचायत मित्रो ने सहयोग किया।