प्रदेश

जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने को लेकर सौपा ज्ञापन

दीपक शर्मा
पन्ना ११ जुलाई ;अभी तक; जन संख्या नियंत्रण कानून लागू करने को लेकर जनसंख्या नियंत्रण फाउन्डेसन जिला इकई पन्ना द्वारा प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि को ज्ञापन सौपा गया है। ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है कि देश में लगातार जन संख्या बढ रही है, जिस पर रोक लगाई जाये तथा जनसख्या नियंत्रण कानून बना कर निश्चित बच्चे उत्पन्न करने का प्रावधान किया जाये। जिससे परिवारो मे संतुलन बना रहें एवं किसी प्रकार भारी जन संख्या की बृद्धि न होवें क्योकि लगातार जन संख्या बृद्धि से समाज मे असुंतन बढ रहा है। जनसंख्या समाधान फाउन्डेसन ने प्रधानमंत्री के नाम दिये गये ज्ञापन मे उल्लेख किया है कि अधिक संतान उत्पन्न करने वालो को शासन की सेवाओ से विलग किया जाये जिससे लोग अपने आप कम संतान पैदा करें। उक्त ज्ञापन मे जनसंख्या नियंत्रण फाउन्डेसन की अध्यक्ष कल्पना सिंह चौहान, जिला संयोजक श्रीमती उर्मिला कुशवाहा सहित भारी संख्या में महिलाए उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button