प्रदेश
जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा, जन्माष्टमी पर्व के संबंध में जारी किए दिशा-निर्देश
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 23 अगस्त ;अभी तक ; अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि जिले में 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसके लिये जिले में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है। जिले में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों के साफ-सफाई कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये।
भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन के पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के माध्यम से सभी शासकीय/अशासकीय स्कूल/कॉलेज में व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाए। जिले के ऐसे स्थल जहाँ भगवान श्रीकृष्ण के जीवन में जुड़े विशेष प्रसंग रहे है। प्रसंगों के अनुकूल जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। शास्त्र सम्मत मंदिर निर्माण के स्थापत्य एवं उनकी विशिष्टयों को इन अवसरों पर प्रसारित किया जावें। मंदसौर जिले के गौरवशाली इतिहास के प्रसंगो, कथानकों, आख्यानों से सभी वर्गों को अवगत कराने के हेतु प्रसारित किया जावें। जनमाष्टमी के अवसर पर के सभी शासकीय/अशासकीय स्कूल/ महाविद्यालयों में भारतीय विशिष्ट परंपराओं, योग आदि व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाए।