प्रदेश
जेएसजी गोल्ड द्वारा फेडरेशन सप्ताह के अंतर्गत 14 सेवा प्रकल्प आयोजित किये
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ अगस्त ;अभी तक; जैन सोशल ग्रुप गोल्ड मंदसौर द्वारा फ़ेडरेशन सप्ताह कें अंतर्गत 14 सेवा प्रकल्प आयोजित किये गये।
ग्रुप अध्यक्ष रेखा रातड़िया ने बताया कि जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन आश्रय के निर्देशानुसार जैन सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश रीजन अभ्युदय के मार्गदर्शन में निरंतर जनसेवा एवं समाज सेवा के कार्य किए गए। जैन सोशल ग्रुप गोल्ड द्वारा 13 से 20 अगस्त 2023 तक फेडरेशन सप्ताह मनाया। जिसके अंतर्गत जीव दया, के अंतर्गत दो बोरी मक्का ,पक्षी शाला कें लिये दिये गये, गौशाला में हरे चारे कों गोवन्श कों खिलाया गया एवं पक्षों के पानी पीने के लिए सैकोरे वितरण किया गया। फ़ेडरेशन डे कें अवसर पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें.20 .यूनिट रक्तदान हुवा। इस दौरान मंदसौर में सबसे अधिक रक्तदान करने वाले डाँ मां यू मीन का स्वागत किया गया. साथ ही स्वतन्त्रता दिवस पर गांधी चौराहा पर सभी ग्रूप परिवार की उपस्थिति में झंडा वन्दन का कार्यक्रम हुवा। फ़ेडरेशन समारोह में मन्दसौर कें तीनों संगिनी फोरम ग्रुप्स के तत्वावधान में शानदार कार्यक्रम हुवा। ध्वजारोहण कें बाद रंगारंग प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एम पी रीज़न संगिनी कन्विनियर श्रीमती रेखा रातडिया ने जैन सोशल ग्रुप के इतिहास की जानकारी दी, संगिनी फोरम का शानदार कार्यक्रम हुवे। फेडरेशन दिवस के अवसर पर सिविल हॉस्पिटल में बच्चों को फल, मिठाई आदि का वितरण किया गया। पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय चंबल कॉलोनी में वृक्षारोपण किया गया. जिसमें नीम ,गुलमोहर ,गुड़हल ,गुलाब कें पौधे लगाए गये और बच्चों कों पर्यावरण संरक्षण कें बारे में जानकारी दिग्ई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ग्रुप के संरक्षक राजमल गर्ग द्वारा पौधारोपण किया गया।
साथ ही वात्सत्यधाम एवं विक्षिप्त महिला गृह में कपड़े ,साड़ी ,अनाज एवं सेनेटरी पेड व आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। अंधत्व निवारण के लिये प्रायवेट बस स्टेण्ड ऑफीस पर मोटर मालिक संघ कें सहयोग से और श्री लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय कें चिकित्सकों कें द्वारा 205नेत्र परीक्षण किये जिसमें 29का मोतियाँ बिन्द ऑपरेशन कें लिये चयनित किया गया. परीक्षण शिविर में दवाइयां और लेन्स-चश्मे निःशुल्क उपलब्ध कराये गये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरटीओ श्री यादव एवं मोटर मालिक संघ के अध्यक्ष शिखरचंद्र रातडिया उपस्थित थे। बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ कें अंतर्गत स्कूल में बालिकाओं को यूनिफॉर्म , बैग, बुक्स का वितरण किया गया एवं बेटी के साथ सेल्फी कॉन्टेस्ट रखा गया तीन सबसे अच्छी प्रविष्टी कों सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष कांतिलाल रातडिया, पूर्व झोन कॉर्डिनेटर मनोज जैन ,पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत जैन ,महेंद्र खाबिया, मनोहर जैन ,अभय चौरडिया, कोषाध्यक्ष विमल छिगावत ,अलका जैन, प्रवक्ता कल्पेश मेहता ,पुलकित डांगी, सहसचिव शैलेंद्र मिंडा, सचिव सीमा श्रीमाल, उपाध्यक्ष सज्जन सिंह श्रीमाल एवं अनिल अग्रवाल, अशोक छिंगावत, रश्मि जैन के द्वारा सेवा प्रकल्प में सहभागीता की गई।