प्रदेश
कमलनाथ ने कलेक्ट्रेट मैं पंचाग के अनुसार अमृत चौघड़िया मुहूर्त में भरा अपना नामांकन
-
-
छिंदवाड़ा से महेश चांडकछिंदवाड़ा २६ अक्टूबर ;अभी तक; प्रदेश के पूर्व सीएम एवं प्रत्याशी कमलनाथ अपना नामांकन भरने के पूर्व शहर के छोटी बाजार स्थित प्राचीन राम मंदिर एवं बड़ी माता मंदिर मैं पूजा पाठ कर आशीर्वाद लिया जिसके बाद वे शहर के श्याम टाकीज पहुंचे जहा से विशाल नामांकन रैली प्रारम्भ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर रिटर्निग ऑफिसर के सामने अपना नामांकन दाखिल किया है इस दौरान बेटे नकुलनाथ, बहु प्रियानाथ सहित वरिष्ठ जनप्रतिनधि उपस्थित थे रहे वही उसके बाद मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने विशाल आम जनसभा को संबोधित किया हैपूर्व सीएम कमलनाथ ने नामांकन भरने के बाद कहा की मुझे पूरा विश्वास है की छिंदवाड़ा और प्रदेश के मतदाताओं पर है यह भविष्य सुरक्षित रखेंगे सीट जीतने के लक्ष्य को लेकर कहा की मैं शिवराज जी नही हु जो ये लक्ष्य बनाता है ये प्रदेश के मतदाता तय करेंगेवही पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनसभा के दौरान भावुक होते हुए कहा की मेने सन 1980 का छिंदवाड़ा देखा है में जब गांव गांव में दौरा करता था तो लगता था की गाड़ी पलट न जाए बुजुर्गो ने वो समय देखा है मेने वचन और संकल्प लिया है की छिंदवाड़ा के लोगो ने मुझ पर इतना विश्वास किया है तो मैं भी एक इतिहास बनाना चाहता हु सोयाबीन के लिए मेरा मजाक उड़ाते थे और सोयाबीन प्लांट स्थापित कराकर कृषि मैं नई क्रांति लाई गई हैआज ये चुनाव पूरे मध्यप्रदेश के भविष्य का है शिवराज जी आपने 18 सालो मैं कहा धकेला छिंदवाड़ा की तुलना आप दूसरे जिले से मत करिए यह तो डरते है प्रदेश का हर व्यक्ति भ्रष्टाचार के शिकार है या गवाह है में तो शिवराज जी से पूछता हु आपने दिया किया महंगाई, चौपट प्रदेश और घर घर में शराब दी है एक अनुसूचित जनजाति महिला को केसे प्रताड़ित किया गया इनका क्या दोष था हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे जगह जगह महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे है प्रदेश मैं महिलाओं के अत्याचार के आंकड़े केंद्रीय रिपोर्ट बता रही हैभाजपा सरकार को विदा करना है बहुत समय हो गया है ये बहुत कलाकार है आंख नहीं चलती, कान नही चलते इनका मुंह बहुत चलता है मुंह चलाने और प्रदेश मैं चलाने मैं बहुत अंतर है निशा जी हम आपसे प्रदेश की सेवा कराएंगेहमारी 15 महीने की सरकार थी मैं भी सौदा कर सकता था आप मोज कीजिए मैंने सौदा नहीं किया है आज छिंदवाड़ा को पहचान पूरे देश मैं है जब स्किल सेंटर का नारा नही था मेने 15 साल पहले बना दिए थे आपका प्यार और विश्वास बल शक्ति देते रहेगावही जन सभा के दौरान निशा बांगरे ने कहा की कमलनाथ ने आशीर्वाद दिया की आप लड़ाई लड़ो हम आपके साथ है भाजपा ने मेरा इस्तीफा उस टाइम मंजूर किया जब कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया इस तरह मेरे साथ भाजपा द्वार षड्यंत्र रचा गया प्रदेश की हर महिलाओं के साथ अन्याय हुआ है मेने फेसला किया है की मेरी विचारधारा कांग्रेस के साथ है इसलिए कांग्रेस के साथ हमेशा साथ दूंगी
-