प्रदेश

रेत का अवैध उत्खनन रोकने राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही, पोकलेन मशीन सहित जेसीबी, डम्पर एवं ट्रेक्टर जब्त

आशुतोष पुरोहित
खरगोन 30 मई ;अभी तक;   जिले में अवैध खनिज उत्खनन को रोकने के लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के मार्गदर्शन में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही में रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पोकलेन मशीन सहित जेसीबी, डम्पर एवं ट्रेक्टर-ट्राली को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है। इसके साथ ही अवैध खनन में लिप्त लोगों के विरूद्ध खनिज अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
जिला खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि रेत का अवैध खनन किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर सहायक खनिज अधिकारी श्रीमती रीना पाठक के नेतृत्व में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा 26 मई को कसरावद तहसील के ग्राम लेपा में छापामार कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान रेत का अवैध उत्खनन करते हुए 01 जेसीबी MP-46-D-0187, 01 डम्पर MP-09-GF-4099 तथा 01 ट्रेक्टर-ट्रॉली सेनालिका D-740 बिना नम्बर को जब्त कर पुलिस थाना कसरावद की अभिरक्षा में खड़ा किया गया गया है।
इसी प्रकार 28 मई 2024 को संयुक्त रूप से खनिज, राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम द्वारा ग्राम कठौरा तहसील कसरावद मे खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते हुये 01 पोकलेन मशीन क्रमांक KOBELCO SK210-HDLC-8 Y-012-B-3649 को जब्त कर थाना कसरावद में पुलिस अभिरक्षा मे खड़ा किया गया है। इस पोकलेन मशीन से पीरू पिता नजरअली नि. ग्राम सुलगाँव तहसील महेश्वर द्वारा खनिज रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। खनिज विभाग, राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा जिले मे खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंण्डारण पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है तथा ऐसी ही कार्यवाहियों जिले में सतत जारी रहेगी।

 

Related Articles

Back to top button