प्रदेश
खाट पर प्रसूता, विकास के दावों की खुली पोल
आनंद ताम्रकार
बालाघाट ७ अगस्त ;अभी तक ; विकास के दावों की पोल खोलती यह तस्वीर जिले के आदिवासी अंचल के लांजी क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेमनी के ग्राम जुनेवानी की है। जहां गांव तक की रोड़ कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। इस रोड़ को बनाए जाने की मांग ग्रामीण काफ़ी सालों से करते आ रहे हैं। लेकिन सड़क नही बन पाई।
जानकारी के अनुसार ग्राम जुनेवानी निवासी प्रसूता आशा बाहे उम्र 24 का जिला चिकित्सालय बालाघाट में ऑपरेशन से प्रसव हुआ था। प्रसव के बाद 3 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रसूता और उसके बच्चे को एंबुलेंस से गांव तक पहुंचाने के लिए रवाना भी किया गया। लेकिन विडंबना यह है कि एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला मुख्यमार्ग पर ही एंबुलेंस को खड़ा करना पड़ा। यहां से जुनेवानी तक खाट की डोली बनाकर चार ग्रामीणों ने प्रसूता और बच्चे को गांव तक लेकर गए। इसके बाद ही प्रसूता अपने घर पहुंच पाई।
ग्रामीणों के अनुसार मार्ग में इतना कीचड़ है कि कोई भी वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाता है। किसी के बीमार होने के बाद उसे खाट या अन्य साधनों से मुख्य मार्ग तक लाया जाता है।
इस संबध में राजकुमार कर्राहे, भाजपा विधायक लांजी का कहना है कि यह मामला मेरे संज्ञान में है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी भी दी है। ग्राम पंचायत टेमनी के ग्रामीणों ने जुनेवानी तक सडक़ बनाए जाने की मांग की है। विशेष निधि से इस सडक़ को बनवाया जाएगा। ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो सकें।