ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो, वूशु कराते, पेंचिक सिलाट समर कैंप एवं प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ जून ;अभी तक; मिर्क्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन मंदसौर एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में चल रहा 27 वा ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो ,वूशु कराते, पेंचिक सिलाट मार्शल आर्ट समर कैंप का 18 जून को नगरपालिका हाल में समापन समारोह एवं ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लिए खिलाड़ियों की प्रतियोगिता संपन्न हुई।
ग्रीष्मकालीन समर कैंप समापन एवं प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति पी जी कॉलेज के अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी, कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ श्री मदनलाल जी राठौर, विशेष अतिथि चेयरमैन जॉन लायंस क्लब श्री विकास जी भंडारी जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र जी देवड़ा, समाजसेवी श्री नाहरूभाई मेव द्वारा सभी विजय खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये गये।
अतिथियों का स्वागत सैयद आफताब आलम ,असलम खान,दुर्गेश बेलानी सुनील हीवे, अशोक माली, कमलेश डोसी, यशवंत सिंह राठौर, धर्मेंद्र सिंह रानेरा द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गगन कुरील एवं आभार सैयद आफताब आलम ने माना।