प्रदेश
जागेश्वर महादेव मंदिर में हुई महाआरती
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ जुलाई ;अभी तक; नीम चौक स्थित प्राचीन चमत्कारी शिवालय श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण द्वितीय सोमवार को रात्रि 8.30 महा आरती की गई। जिसमें जिला धार्मिक उत्सव समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालुभक्त, मातृशक्ति उपस्थित हुई।
भगवान जागेश्वर का अद्भुत दर्शनीय श्रृंगार किया गया। श्रृंगार पंडित शैलेंद्र शर्मा ने किया। शैलेंद्र शर्मा द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग रूपों में भगवान जागेश्वर का नयनाभिराम श्रृंगार किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि सावन मास में भगवान जागेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से अभिषेक प्रारंभ हो जाता है जो निरंतर जारी होकर 10.30 बजे महाआरती होती है। इसके अतिरिक्त प्रति सोमवार और प्रदोष को रात्रि को भजन संध्या का आयोजन होता है ।
जागेश्वर महादेव समिति ने सभी शिव भक्तों से पवित्र श्रावण मास में भगवान जागेश्वर के दर्शन अभिषेक भजन संध्या में सम्मिलित होकर लाभ लेने का अनुरोध किया है।
जागेश्वर महादेव समिति ने सभी शिव भक्तों से पवित्र श्रावण मास में भगवान जागेश्वर के दर्शन अभिषेक भजन संध्या में सम्मिलित होकर लाभ लेने का अनुरोध किया है।