प्रदेश

नाला पार करते समय एक महिला बही, सौ मीटर दूर से शव बरामद

टीकमगढ़ से पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़ 17 जुलाई ;अभी तक; टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर पहाड़ी तिलवारन के समीप,सोमवार की सुबह गड़ाघाट  नाला पार करते समय एक महिला बह गयीं, पुलिस ने नाले से लगभग सौ मीटर दूर पेड़ की झाड़ियों में फंसे उनके शव को वरामद किया है!
                                  खिरिया पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर आकाश रूसिया ने बताया कि पहाड़ी तिलवारन की पूर्व सरपंच हलकी बाई 45अपने पति कोमल और पड़ोस की एक अन्य महिला के साथ  बाइक से शिव धाम कुण्डेश्वर दर्शन करने आ रहीं थीं उसी समय गड़ाघाट नाला उफान पर था जिसकी अनदेखी करके कोमल ने दोनों महिलाओं के साथ नाला पार करने की कोशिश की,सब इंस्पेक्टर रूसिया ने बताया कि तेज बहाव में कोमल ने अपनी साथी महिला को सम्हाल लिया लेकिन अपनी पत्नी हलकी बाई को नहीं बचा सका!
                             उन्होंने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने झाड़ियों में फंसी हल्की को  बाहर निकाला लेकिन जब तक देर हो चुकी थी !मृतिका टीकमगढ़ जनपद की पहाड़ी तिलवारन ग्राम पंचायत की पिछले कार्यकाल में सरपंच रहीं हैं!चौकी इंचार्ज आकाश रूसिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिले में हो रही लगातार वारिश से नदी नाले उफान पर हैं जिसे देखते हुए पुलिस आम लोगों से हमेशा अपील करती है   कि पुल और नालों पर पानी का बहाव होने पर उन्हें पार न करें लेकिन कुछ लोग उनकी अपील को नज़रअंदाज़ करके अपनी और अपनों की जान जोखिम में डालते हैं! उन्होंने बताया कि घटना के सम्बन्ध में मर्ग कायम करके वैधानिक   कार्यवाही की जा रही है!

Related Articles

Back to top button