प्रदेश

महिला दिवस पर डॉ. उषा अग्रवाल सम्मानित  

 महावीर अग्रवाल
 मंदसौर  ७ मार्च ;अभी तक;  महाविद्यालय द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आज महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए महाविद्यालय द्वारा डॉ. उषा अग्रवाल, (विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग, पीजी कॉलेज मंदसौर) को सम्मानित किया गया l प्राचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा ने बताया कि महिला दिवस पर इस वर्ष नवाचार करते हुए महाविद्यालय की समस्त महिला स्टाफ का सम्मान करने के साथ उत्कृष्ट कार्य हेतु एक प्राध्यापक एवं तीन छात्राओं का सम्मानित करने का निर्णय लिया गया l इस वर्ष यह विशेष सम्मान के लिए डॉ. उषा अग्रवाल का चयन किया गया l इस वर्ष डॉ. अग्रवाल फ्रांस, जापान और अल्मोड़ा में आयोजित तीन अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में भाग लेकर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया और मंदसौर जिले की सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर रखा l
                                      डॉ. उषा अग्रवाल इतिहास एवं पर्यटन की प्राध्यापक हैं l डॉ.अग्रवाल लगभग 33 वर्षों से मंदसौर जिले के इतिहास एवं पर्यटन पर शोध कार्य कर रही है l इस हेतु आपको विभिन्न शोध प्रोजेक्ट भारत सरकार द्वारा दिए गए l भारत सरकार की इतिहास विषय की प्रमुख संस्था इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा विरासत प्रबंधन पर आधारित पुस्तक को हाल ही में प्रकाशित किया है l आपकी चार पुस्तकें और लगभग 50 शोध पत्र प्रकाशित किया हैं l आपने अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में इतिहास, संस्कृति एवं पर्यटन और विरासत पर आधारित शोध पत्रों का वाचन किया l मंदसौर जिले के विरासत का संरक्षण एवं पर्यटन के विकास में आपका महत्वपूर्ण योगदान है l
इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी आरती मांडलिक, एन.एस.एस. में दी गई सेवाओं के लिए प्रिया माली व एन.सी.सी. में दी गई सेवाओं के लिए नर्मदा पाटीदार को सम्मानित किया गया l

Related Articles

Back to top button