दूूसरी महिला के खातिर पहली पत्नी को तीन बाद तलाक बोलकर घर से निकालने वाले पति पर केस दर्ज

मयंक शर्मा

खंडवा १४ जून ;अभी तक;  मैंने दूसरी महिला रख ली है। ऐसा कहकर पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर घर से निकालने वाले पति पर यहा  मोघट थाना पुलिस ने में केस दर्ज कर लिया है।   37 वर्षीय महिला गुलशन जिंद्रान अपने पति जावेद पिता  इमामुद्दीन जिंद्रान की शिकायत लेकर पहुंची।  पत्नी ने अपने भाईयों के साथ  थाने पहुंची थी। पुलिस ने जावेद के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 3/4 सहित अन्य घाराओं केसदर्ज कर अब  फरार पति को तलाश कर रही है।

मामला नगर के खानशाहवली कालोनी का है। यहां नूूरानी मस्जिद के पीछे रहने वाली महिला गुलशन जिंद्रान  ने पुलिस को आपबीती बताई। मामले की जांच कर रहे ं एएसआइ रमेश मोरे ने बताया कि गुलशन ने अपने पति जावेद की शिकायत की है।बड़वानी निवासी  गुलशन ने कहा कि साल 2005 में  उसका निकाह खडववा के जावेद जिंद्रान से ं हुआ था। उसके दो बेटे हैं।निकाह के बाद से पति जावेद उसे परेशान कर मारपीट करता था। इसके चलते वह मायके में रहने लगी थी लेकिन समाज वालों के समझाने पर वापस पति जावेद का साथ खंड़वा आकर रह रही थी। इसके बाद पति आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा था। इसके लिए वह फिर से मायके चली गई। वर्ष 2021 में ससुर की मौत के बाद वह ससुराल आई थी। यहां समाज वालों के समझाने पर वह फिर से पति जावेद के साथ रह रही थी।

उसने शिकायत मे कहा कि सोमवार े सुबह करीब 11 बजे पति ने मेरे साथ मारपीट की। उसने कहा कि मैंने दूसरी औरत रख ली है और तुमको तलाक देता हूं। तीन बार बोला कि गुलशन मैं तुझे तलाक देता हूं। इसके बाद मुझे घर से बाहर निकाल दिया। घर के बाहर बैठकर रोती रही। इसके बाद पति घर से चला गया। एएसआइ रमेश मोरे ने बताया कि मंगलवार को सुबह भाई शौकत और मकबूल के साथ आयी महिला ने ो पूरी घटना बताई। मोरे ने कहा कि इस मामले में मोघट थाने में जावेद जिंद्रान पर धारा 323, 504, और मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 3/4 में केस दर्ज किया गया।