समृद्ध भारत को लेकर प्राचीन प्रसिद्ध श्री बिजेश्वर महादेव मंदिऱ पर मालवा स्वामी ने किया पूजा अभिषेक
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ मई ;अभी तक; समृद्ध भारत एवं जन-धन सुख शान्ति की कामना को लेकर भगवान श्री पशुपतिनाथजी की पावन नगरी के मालवा स्वामी पं. श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री द्वारा अति प्राचीन प्रसिद्ध बिजेश्वर महादेव मंदिर बिजवाड़ देवास जिले में पूजा, अर्चना अभिषेक किया।
मालवा क्षेत्र में श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के संस्थापक स्वामी प्रत्यक्षा नंदजी महाराज, स्वामी भागवता नंदजी, स्वामी नित्यानंद महाराज, की प्राचीन तपोस्थली पर संतो के आशीर्वाद व सानिध्य से धर्म और आस्था से कई मंदिर धर्मशाला बने हुए हैं। श्री बिजेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना से मनोकामनाएं पूरी होती है। मालवा स्वामी पं.श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर मंदसौर, जो चेतन्य आश्रम मेनपुरिया की संत परम्परा के शिष्य है, श्री बिजेश्वर महादेव मन्दिर बिजवाड़ पहुंचे, यंहा आसपास क्षेत्र के धर्मालु भक्तजनों आत्मीय स्वागत किया। पूजा अभिषेक पश्चात पूज्य संतो का योगदान महिमाआदि का इतिहास व मन्दिर धर्मशाला क्षेत्रों का दर्शन करवाया। पूजन व अभिषेक पं.दिनेश व्यास ने करवाया। इस अवसर पर पं.गजेंद्र व्यास, गजेंद्र सिंह राठौड़, गायत्री परिवार के दिनेशचंद्र पंचोली आदि भक्तजन उपस्थित थे।