1500 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों में बनेंगे सहायक मतदान केंद्र, आयोग को स्वीकृति के लिए भेजा गया प्रस्ताव

आशुतोष पुरोहित
खरगोन 27 फरवरी ;अभी तक;   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल से प्राप्त निर्देश के परिपालन में खरगोन लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले के जिन मतदान केन्द्र में 1500 से अधिक मतदाता है, उनके सहायक मतदान केन्द्र बनाए जाने हेतु जिले की 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 04 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कमांक 182-बड़वाह में-4, 183-महेश्वर में-1, 185 – खरगोन में 3 एवं 186- भगवानपुरा में-1 के अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ओर से सहायक मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव 14-कॉलम के निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त हुए थे। जिनके संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट भवन खरगोन में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
                                आयोजित बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को इस कार्यवाही से अवगत कराते हुए उक्त सहायक मतदान केन्द्र बनाए जाने संबंधी सहमती ली गई। सहायक मतदान केन्द्र बनाए जाने हेतु आयोग को प्रस्ताव भेजे गए है। आयोग से अनुमति प्राप्त होने पर उक्त 1500 से अधिक मतदाता वालें मतदान केन्द्रों के सहायक मतदान केन्द्र बनाए जाने से मतदाताओं को वोटिंग करने में सुविधा रहेगी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के श्री मोहन राठौर, बहुजन समाज पार्टी के श्री नरेंद्र कंचोले, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री दिनेश कुमार पटेल एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) के श्री वासुदेव विशनोले उपस्थित थे।