प्रदेश

विधायक एवं अध्यक्ष के प्रयासों से महाविद्यालय में सीट वृद्धि

महावीर अग्रवाल

 

मन्दसौर २० अगस्त ;अभी तक;  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि महाविद्यालय में एम.ए. इतिहास व राजनीति में विद्यार्थियों का रूझान अधिक होने से प्रवेष हेतु कई विद्यार्थियों ने आवेदन किये गये थे। परंतु सीट संख्या कम होने से उनमंे प्रवेष में समस्या आ रही है। इस बात का क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री यशपालसिंहजी सिसौदिया एवं स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेशजी चन्दवानी के संज्ञान में आते ही उन्होने प्रयास कर महाविद्यालय में एम.ए. इतिहास में 60 व एम.ए. राजनीति में 50 सीट संख्या की वृद्धी करवाई।
                              महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शर्मा ने इस हेतु माननीय श्री मोहनजी यादव, उच्च शिक्षा मंत्री, माननीय श्री यशपालसिंहजी सिसौदिया, विधायक-मन्दसौर एवं माननीय श्री नरेषजी चंदवानी, अध्यक्ष-स्थानीय प्रबंधन समिति, शा.स्ना. महाविद्यालय, मन्दसौर का आभार माना।

Related Articles

Back to top button