पीजी कालेज में ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण

महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर १४ जुलाई ;अभी तक;  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में दिनांक 14.07.2023 को ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संस्था में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. आर.के. सोहोनी ने पौधारोपण कर वृक्ष संरक्षण का संदेष दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंषी ने रासेयो स्वयं सेवकों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देते हुए वृक्ष रक्षा सूत्र बंधवाए।
                                  इस अवसर पर हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. जे.एल. आर्य, डॉ. एस.एल. ईरवर, प्रो. सचिन शर्मा, प्रो. संतोष मालवीय, प्रो. षिवकुमार पाण्डे, प्रो. निवृत्ति दुबे, प्रो. द्युति मिश्रा, श्री धर्मेन्द्र आर्य ने वृक्षारोपण कर वृक्ष संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौरा मुवेल कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने किया। इस अवसर पर रासेयो स्वयं सेवक हिम्मत सिंह, युक्ता बौराना एवं महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित थे।