प्रदेश
नगर पालिका पर्याप्त पानी एवं सफाई की व्यवस्था रखे, जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 22 जून ;अभी तक; जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में शाम 5:30 बजे आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा कहा गया कि, सभी जिलेवासी आगामी पर्व एवं त्योहार शांति के साथ हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाएं। एमपीईबी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि लाइट की व्यवस्था हो, त्यौहार के दौरान लाइट नहीं जानी चाहिए।
इसके साथ ही अगर नीचे तार लटक रहे तो उसको तुरंत ऊंचा करें। नगर पालिका सीएमओ त्यौहार के दौरान विशेष तौर पर साफ सफाई का ध्यान रखें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इस दौरान जिला अस्पताल की व्यवस्था को और बेहतर करें। एमपीईबी विभाग विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखें। यातायात प्रभारी यातायात व्यवस्था को अच्छे से देखे। इस दौरान सभी सामाजिक संगठनों के सदस्यों के विचार भी जाने गए। त्योहारों पर किन-किन बातों का ध्यान रखना है। इसके बारे में भी उन्हें बताया गया। सभी संगठन एक दूसरे के त्योहारों में शिरकत करें तथा मिल जुलकर त्यौहार मनाए। यह सभी त्योहार सभी के बीच भाईचारा बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम होते हैं। व्यवस्था में कुछ कमी हो तो तुरंत बताएं तथा सुझाव प्रदान करें। बैठक के दौरान स्वर्गीय श्री सौभाग्य मल जैन की आत्म शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
इसके साथ ही आगामी दिनों में आने वाले पर्व एवं त्योहार इदुज्जूहा, श्रावण माह प्रारंभ, श्रावन सोमवार, शाही सवारी चल समारोह, मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन पर्व एवं त्योहारों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित शांति समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।