प्रदेश

मुरैना में ट्रेक्टर ट्राली नाले में गिरी,दो लोग डूबे

देवेश शर्मा
मुरैना 13 सितंबर ;अभी तक ;   जिले के कैलारस क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेड़ाकलां में शुक्रवार को उफनती नदी के रपटे को पार करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत तीन लोग नाले में गिर गए। हालांकि, एक को तो आसपास के लोगों ने बचा लिया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण दो लोग नाले में बह गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश शुरू की। पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है।
                             पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। कैलारस तहसील के खेड़ाकला गांव के पास झुण्डपुरा के रास्ते पर बरसाती नाला भी उफान पर चल रहा है और रपटे के ऊपर से पांच से छह फीट पानी तेजी से बह रहा है। पुलिस के अनुसार इसी रपटे से शुक्रवार दोपहर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठकर तीन लोग नदी पार कर रहे थे। रपटे के ऊपर तेज बहाव में ट्रैक्टर के साथ तीनों लोग बहने लगे। इसी दौरान रपटे के आसपास खड़े लोगों ने एक केदार  धाकड़ निवासी सिंगरौली को तो बचा लिया है। लेकिन दो लोग पानी के साथ बह गए हैं। दोनों ग्रामीणों की तलाश की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस व गोताखोर सहित प्रशासन केअफसर पहुंच गए हैं और दोनों को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button