प्रदेश
नमामि गंगे अभियान के तहत मेनपुरिया में निकली कलश यात्रा, जल बचाने का दिया संदेश
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ जून ;अभी तक; मप्र शासन व जन अभियान परिषद के निर्देशानुसार प्रदेश स्तर पर नमामि गंगे अभियान 5 से 15 जून तक चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत मेनपुरिया में 6 जून को कलश यात्रा निकाली गई जिसके माध्यम से जल बचाने का संदेश दिया गया।
कलश यात्रा ढोल के साथ ग्राम पंचायत से शुरू होकर गांव के विभिन्न मोहल्ले से होकर निकाली गई। समापन बालाजी मंदिर में हुआ। यहां जल बचाओ-जीवन बचाओ को लेकर ग्रामीणों को बताया गया।
ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती चंपाबाई ओकारलाल माली ने बताया कि नमामि गंगे योजना में कलश यात्रा निकाल कर अभियान का शुभारंभ किया है। आगामी दिनों में पुराने कुओं, बावड़ियों की सफाई करना, गाद निकालना, तालाब से मिट्टी निकालना, जन सहयोग से जल बचाओ-जीवन बचाओ पर कार्य करना, पेड़-पौधे लगाना सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। जल व जीवन बचाने के लिए ग्रामीणों व सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर जल बचाने का कार्य करना होगा। पेड़-पौधे लगाने होंगे। कलश यात्रा के बाद तालाब में पूजा कर मिट्टी निकालने का कार्य शुरू किया गया। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद मंदसौर से चयनित नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था से उषा सोलंकी, पंचायत सचिव ग्रामीण सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व पंच मौजूद रहे।