प्रदेश

सुप्रसिद्ध नाट्य निर्देशक प्रसन्ना लेंगे इंदौर में इप्टा की दो नाट्य कार्यशालाएँ

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २९ मई ;अभी तक;  7 से 10 जून 2024 तक भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की इंदौर इकाई दो नाट्य कार्यशालाओं का आयोजन करने जा रही है। ये कार्यशालाएँ प्रमुख रूप से आधुनिक भारतीय रंगमंच की जीवित किंवदंती कहे जाने वाले सुविख्यात नाट्य निर्देशक श्री प्रसन्ना हेगोडू (कर्नाटक) द्वारा ली जाएँगी।

इप्टा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हूरबानो सैफी ने बताया कि श्री प्रसन्ना रंगमंच में अपनी गहरी रुचि के चलते आईआईटी की पढ़ाई बीच में छोड़कर 1970 के दशक में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), दिल्ली से स्नातक हुए। संगीत नाटक अकादमी सहित अनेक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कारों से सम्मानित श्री प्रसन्ना रंगमंच को ग्रामीण समुदायों तक ले जाने और श्रमिकों के साथ रंगमंच को जोड़ने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एनएसडी की रेपर्टरी के लिए अनेक यादगार नाटक भी निर्देशित किये। उनके निर्देशित नाटकों में गिरीश कर्नाड का “तुगलक”, ब्रेष्ट का “गैलीलियो का जीवन”, उदय प्रकाश द्वारा अनूदित “लाल घास पर नीले घोड़े”, शेक्सपियर का “हैमलेट” आदि प्रसिद्ध हैं। उनकी लिखी पुस्तक “इंडियन मेथड इन एक्टिंग” दुनियाभर के रंगकर्मियों के बीच मशहूर है। अभिनय की दुनिया में प्रसन्ना द्वारा प्रशिक्षित विद्यार्थियों में इरफ़ान ख़ान (स्मृति शेष), मीता वशिष्ठ, पंकज त्रिपाठी आदि लोकप्रिय नाम शामिल हैं। वे भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं,  जिसे 1943 में होमी जहाँगीर भाभा, बलराज साहनी, चेतन आनंद, पृथ्वीराज कपूर, ख्वाजा अहमद अब्बास, हबीब तनवीर आदि दिग्गजों द्वारा शुरू किया और एक सांस्कृतिक आंदोलन की तरह आगे  बढ़ाया गया था।

इन दोनों कार्यशालाओं में श्री प्रसन्ना के साथ ही रंगमंच की वरिष्ठ अभिनेत्री फ़्लोरा बोस (बेंगलुरु), सुप्रसिद्ध नाट्य निर्देशक और इप्टा के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश (लखनऊ), सुप्रसिद्ध नाट्य निर्देशक और इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव श्री तनवीर अख्तर (पटना) और वरिष्ठ रंगकर्मी वेदा (लखनऊ) भी शामिल होंगे।

कार्यशालाओं में शामिल होने के लिए देश और प्रदेश के विभिन्न शहरों के रंगकर्मियों के आवेदन आना शुरू हो गए हैं। सीमित स्थानों के चलते इच्छुक प्रतिभागी [email protected] पर मेल द्वारा या 6262221000, 9893192740 पर सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून 2024 है।

Related Articles

Back to top button