प्रदेश

NCIB मध्यप्रदेश द्वारा श्री कैलाश मकवाना IPS को “बेस्ट लीडरशिप अवार्ड 2023” से सम्मानित किया गया

महावीर अग्रवाल
मंदसौर १८ अप्रैल ;अभी तक;  मध्यप्रदेश पुलिस के पुर्व ADG इंटेलिजेंस, प्रशासन, नारकोटिक्स, CID एवं पुर्व DG लोकायुक्त, एवं वर्तमान DG/चेयरमैन, पुलिस हाउसिंग & इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (म. प्र. पुलिस, भोपाल) को उनके विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए देश एवं समाज हित में किए गए शानदार कार्यों, बेहतरीन पुलिसिंग, बेदाग ईमानदार छवि एवं उपलब्धियों के लिए इस वर्ष के “बेस्ट लीडरशिप अवार्ड 2023” से उनको टीम NCIB मध्यप्रदेश द्वारा शाल, श्रीफल प्रतिक चिन्ह एवं रिकग्निशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि श्री मकवाना की गिनती मध्यप्रदेश पुलिस के वरिष्ठ तेजतर्रार, ईमानदार ओर बेदाग छवि वाले अधिकारियों में की जाती है।
                             NCIB मंदसौर के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर श्री राजेश सुराणा ने बताया की NCIB (National Crime Investigation Bureau) सम्पूर्ण भारत में देश एवं समाज हित में विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय स्तर के अपराधों की रोकथाम एवं जनजागरुकता हेतु सफलतापूर्वक अभियान चला रहा है विगत दो वर्षों से NCIB मध्यप्रदेश नशामुक्ति, सायबर अपराध, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चला रहा है NCIB राष्ट्रीय स्तर का देश का एक शक्तिशाली और प्रतिष्ठित संगठन है जिसे देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय, विभिन्न राज्यों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से प्रशंसा पत्र प्राप्त है।
                               श्री सुराणा ने आगे बताया की टीम NCIB मध्यप्रदेश के स्टेट डायरेक्टर श्री राम अवतार निहोरे, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर मंदसौर श्री सुराणा स्वयं, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर भोपाल फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्री राजेश सोनी एवं डिस्ट्रिक्ट आफिसर श्री जितेन्द्र शांडिल्य द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री मकवाना के आफिस जाकर उन्हें उपरोक्त अवार्ड से सम्मानित किया साथ ही श्री सुराणा द्वारा NCIB से संबंधित जानकारी एवं गतिविधियां श्री मकवाना के साथ साझा की, सहज एवं सरल स्वभाव के धनी श्री मकवाना ने NCIB मध्यप्रदेश द्वारा समाज एवं देशहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं टीम को ओर अच्छे कार्यों के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर पुर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया, साथ ही सायबर जागरुकता को ओर अधिक मजबूती देने के लिए ADGP सायबर हेडक्वार्टर भोपाल श्री योगेश देशमुख IPS से भी टीम को मिलने हेतु निर्देशित किया जिस पर टीम NCIB मध्यप्रदेश ने श्री देशमुख से भी विशेष मुलाकात की, श्री देशमुख द्वारा NCIB मध्यप्रदेश द्वारा निस्वार्थ भाव से सायबर अपराध नियंत्रण एवं जागरूकता हेतु चलाए जा रहे अभियानों की सराहना ही नहीं की अपितु टीम NCIB मध्यप्रदेश किस प्रकार मध्यप्रदेश सायबर हेडक्वार्टर से जुड़ कर सायबर अपराध की रोकथाम हेतु कार्य कर सकती है इस हेतु मार्गदर्शन भी टीम को प्रदान किया।
अंत में श्री सुराणा द्वारा विशेष जानकारी भी मीडिया को दी गई की श्री कैलाश मकवाना सन् 1996-97 मैं मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक के पद को भी सुशोभित कर चुके है उस समय भी उनका कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा था।

Related Articles

Back to top button