प्रदेश

छात्र मांग पत्र की स्वीकृति के लिए एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २३ सितम्बर ;अभी तक ;   एनएसयूआई प्रदेश नेतृत्व द्वारा छात्रों की विभिन्न मांगों को सहज कर जारी किए गए छात्र मांग पत्र को स्वीकार करने बाबत एनएसयूआई ने प्रदेशव्यापी ज्ञापन का कार्यक्रम निर्धारित किया था। जिसको लेकर मंदसौर में भी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता श्री कोल्ड चौराहा पर एकत्रित होकर वहा से बाइक रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
                                      एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल ने बताया कि छात्र मांग पत्र में वो सारे मुद्दे हैं जिनसे परेशान होकर छात्र अपनी पढ़ाई में अनेक बाधाओं का सामना करता है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज संपूर्ण प्रदेश में ज्ञापन दिया गया है हमारी मांग है कि जल्द से जल्द छात्र मांग पत्र को स्वीकृत कर लिया जाए अन्यथा सरकार भविष्य में बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे।
                              इस अवसर पर दुर्गाशंकर धाकड़, आदर्श जोशी, हरीश पाटीदार, यश श्रीवास्तव, अशफाक मंसूरी, ओमप्रकाश ररोतिया, आशीष कुमावत, कमल कुमावत, कपिल सुरावत, अकरम शाह, अरबाज, हरिओम बैरागी, अमन बघेला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button