सावधान, सीएमएचओ कार्यालय में कुत्तों का है डेरा
मोहम्मद सईद
शहडोल, 23 जुलाई ; अभी तक ; स्वास्थ्य संबंधी शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन कराने वाले स्वास्थ्य विभाग के जिले के सबसे बड़े कार्यालय के इन दिनों हाल-बेहाल हैं। जिला अस्पताल परिसर में संचालित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) के कार्यालय में यदि आप किसी कार्य के सिलसिले में पहुंचेंगे तो वहां सबसे पहले मुख्य दरवाजे से लेकर अंदर कमरे में बैठे एक, दो नहीं बल्कि आवारा कुत्तों के पूरे झुंड से आपका सामना होगा।
ये आवारा कुत्ते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी(सीएमएचओ) के कार्यालय में इस तरह आराम करते रहते हैं, कि मानों इन्हें किसी ने यहां ठौर-ठिकाना दे दिया हो। मीडिया के लोगों को जब कार्यालय में आवारा कुत्तों के डेट रहने की जानकारी मिली और मंगलवार को जब मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो नजर आया कि यह कुत्ते कार्यालय में चारों तरफ आराम से बैठे हुए हैं। विभागीय सूत्र तो यह भी बता रहे हैं, कि ये आवारा कुत्ते नीचे कमरों के साथ ही ऊपर तल के कमरों में भी पहुंच कर विचरण करते रहते हैं।
अब यह सवाल उठना लाजिमी है, कि मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय आने वाले लोगों पर यदि इन आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया या काट लिया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। सवाल तो यह भी उठ रहा है कि इन कुत्तों को कार्यालय से हटाने की कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) भी इसी दरवाजे से होकर अपने कक्ष की ओर जाते होंगे तो फिर उनकी नजर इन कुत्तों पर क्यों नहीं पड़ती। अब देखना यह है, कि लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना वाले इस विभाग से आवारा कुत्तों को कब रवानगी दी जाती है।
वही जब कार्यालय में डेरा जमाए कुत्तों के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी(सीएमएचओ) ए के लाल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह हमारे पालतू कुत्ते नहीं बल्कि आसपास के आवारा कुत्ते हैं। सीएमएचओ ने कहा कि मैं इन कुत्तों को बिस्किट खिलाता हूं और बिस्किट खाकर ये चले जाते हैं।
यहां यह भी उल्लेखनीय है, कि अभी दो दिन पूर्व ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित शासकीय कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के सीटी स्कैन सेंटर में भी आवारा कुत्तों के जमे रहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है, की सीटी स्कैन सेंटर में बैठे मरीज के पास ही आवारा कुत्ते भी आराम फरमा रहे हैं, जबकि इस सेंटर में गार्डों की भी तैनाती रहती है। सीटी स्कैन सेंटर में आवारा कुत्तों के विचरण करने के संबंध में जब अस्पताल प्रबंधन के कर्ताधर्ताओं से पूछा गया तो उन्होंने वही रटा-रटाया जवाब दिया कि हम इस ओर दिखवाते हैं।