7 मौतों के बाद भी बेखौफ चली ओवरलोड टैक्सियां, व्यवस्था बनाने के लिए शासन प्रशासन को होता है हादसा का इन्तजार
रवींद्र व्यास
छतरपुर २० अगस्त ;अभी तक ; आज सुबह पांच बजे के लगभग झाँसी खजुराहो नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई | ये श्रद्धालु बागेश्वर धाम जा रहे थे | जिस सीएनजी टेक्सी में ये महोबा रेलवे स्टेशन से सवार हुए थे , उसके क्षमता से छः गुना ज्यादा सवारी बैठाई गई थी | छतरपुर में आये दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं , इसके बावजूद पुलिस प्रशासन के यातायात प्रभारी की नजर सिर्फ दो पहिया वाहन चालकों पर ही रहती है | घटना के बाद जिला प्रशासन ने आर्थिक सहायता प्रदान की तो वहीँ पुलिस प्रशासन ने बागेश्वर धाम के मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान का प्रेस नॉट जारी किया | बुंदेलखंड के सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र की शाहपुरा नगर पंचायत में भारी बारिश के कारण एक मकान की दीवार ढह गई । मलबे में दबकर 9 बच्चों की मौत, हो गई | इसके बाद सरकार जाग्रत हुई और प्रशासनिक सर्जरी की |
छतरपुर शहर के निकट ही झांसी_ खजुराहो हाईवे पर कदारी गांव के समीप यह भीषण सड़क हादसा हुआ | सुबह लगभग 5 बजे एक सीएनजी ऑटो एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में चालक सहित 7 लोगों की मौत हो गई ,जब कि 6 लोग घायल हो गए। चार घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया ।।
इस सड़क दुर्घटना में दो भाई और उनकी माँ और एक भाई की पत्नि की तो एक पिता और उसकी अबोध पुत्री की मौत हो गई | मृतकों में लालू श्रीवास्तव पिता राजकुमार, गोविंद श्रीवास्तव पिता राजकुमार, मनु श्रीवास्तव पति लालू, नन्ही श्रीवास्तव पति राजकुमार ये चारों इकामगंज जिला फरूखाबाद उ.प्र. के रहने वाले थे | जनार्दन यादव पिता कामता, कु. आशवी पुत्री जनार्दन दोनों मंत्री आवास गोमती नगर लखनऊ उ.प्र. एवं वाहन चालक प्रेम नारायण कुशवाहा पिता गोरेलाल हमीरपुर उ.प्र. जिले के सिलौली गाँव का रहने वाला था । 6 घायल अंशिका उर्फ पुत्री जनार्दन, अनुष्का पुत्री जनार्दन, संगीता पत्नी जनार्दन यादव लखनऊ उ.प्र., मोनू श्रीवास्तव पिता रामसनेही निवासी शाहजहांपुर उ.प्र. एवं हरीश पुत्र विनोद यादव, रामसनेही पुुत्र राम यादव जिला बलरामपुर उ.प्र. के निवासी हैं।
ये सभी लोग ट्रेन से महोबा स्टेशन आये थे वहां से इन्होने बागेश्वर धाम जाने के लिए एक सीएनजी ऑटो किया , जिस ऑटो को दो सवारियां बैठाने के लिए अधिकृत माना जाता है उसमे ये सभी 12 लोग सवार हो कर बागेश्वर धाम जा रहे थे | छतरपुर के निकट यह हादसा हो गया | इस घटना की खबर लगते ही एस पी , एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे | घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया | इनमे से चार गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया | छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने अस्पताल पहुँच कर पीड़ितों से मुलाकत कर डाक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए |
सहायता राशि
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रूपए एवं घायलों को 7.5 हजार रूपए प्रति व्यक्त सहायता राशि स्वीकृत की है | इस दुर्घटना में कुल 13 व्यक्ति प्रभावित हुए हैं |
बेखौफ चली ओवरलोड टैक्सियां
सड़क हादसे में ७ व्यक्तियों की मौत के बाद भी (बागेश्वर धाम मार्ग) नेशनल हाइवे पर ओवर लोड ऑटो बेखौफ चलते दिखे | जिला और पुलिस प्रशासन ने हादसा के बाद अपनी सक्रियता तो दिखाई ,पर उनकी सख्ती धरातल पर नजर नहीं आई |
सोशल मीडिया पर जब यह खबर ट्रेंड करने लगी तो पुलिस प्रशासन ने एक प्रेस नॉट जारी कर बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में नियंत्रण हेतु छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के फोरलेन हाईवे, मुख्य मार्ग, धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम मार्ग सहित विभिन्न मार्गो चेकिंग पॉइंट बनाकर सघनता से चेकिंग की जा रही है। चेकिंग में विशेष तौर पर ओवरलोड सवारी वाहन, ओवर स्पीड वाहन की चेकिंग की जा रही है। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़क दुर्घटना कारित करने वाले वाहनों पर भी सख्त कार्यवाही की जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा अभी तक एक दर्जन ओवरलोड सवारी वाहनों पर कार्यवाही की गयी है। सड़क दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाले वाहनों पर छतरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी है। साथ ही चेकिंग में वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए समझाया भी जा रहा है। साथ-साथ उसमें सवार यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है।