प्रदेश

नगर पालिका द्वारा की गई गरीब दुकानदारो से अवैध वसूली, उसके बाद तोड़ दिये गये अतिक्रण के नाम पर डिब्बे

दीपक शर्मा

पन्ना ११ सितम्बर ;अभी तक ;  पन्ना नगर पालिका इन दिनो अनेक कार्यनामो के चलते चर्चाओं मे है, जहां एक ओर नगर पालिका द्वारा विकास के ढिढौरा पीटे जा रहे है। दूसरी ओर घटिया निर्माण कार्यो की पोल खुल रही है। इसके साथ ही अवैध वसूली के भी अनेक कारनामे प्रकाश मे आ रहें है। इन दिनो अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नगर पालिका द्वारा की जा रही है। तथा गरीब दुकानदार जो हाथ ठेला, चाय के टपरे, पान की गुमटिया, सब्जी फल बेंच कर अपना जीवन यापन कर रहें है। उन्हे खदेड़ा जा रहा है तथा उन्ही से सालाना तौर पर राशि भी वसूलने का मामला सामने आया है।

उदाहरण के तौर पर डायमंड चौराहा रेस्ट हाउस के पीछे अस्थाई डिब्बे रखे गये थे, जिसमें उक्त गरीब दुकानदारो से नगर पालिका द्वारा छह माह डिब्बा रखने के लिए पांच पांच सौ की रशीद काटकर वसूली की गई तथा उसके महज एक हप्ता बाद उनके डिब्बे तोड़ दिये गये, तथा उन्हे आर्थिक रूप से नुकसान पंहुचाया गया। उदाहरण के तौर पर पीआईयू के बगल में बृजभान वर्मा तथा बली मोबाईल के नाम से पांच पाच सौ की रशीदे काटकर बकायदा 27 अगस्त 2024 से 27 फरवरी 2025 तक डिब्बा रखने की अनुमति दी गई। इसी प्रकार बृजभान वर्मा को 15 अगस्त 2024 से 15 फरवरी 2025 तक की 5 सौ की रशीद काटी गई और उन्हे अनुमति दी गई, और उसके बाद नौ सितम्बर को उक्त सभी दुकानदारो के डिब्बा जेसीबी मशीनो से तोड़ दिये गये। इस प्रकार से लगातार मनमानी नगर पालिका द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button