प्रदेश

कलेक्‍टर द्वारा टी.बी. मुक्‍त ग्राम पंचायतों को पुरूस्‍कार प्रदान किये 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 26 जून ;अभी तक; राष्‍ट्रीय क्षय उन्‍मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मंदसौर जिले की टी.बी. मुक्‍त हुई ग्राम पंचायतों का पुरस्‍कार वितरण कार्यक्रम कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम की उपस्थिति मे कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष मंदसौर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डब्‍ल्‍यु.एच.ओ. कंसल्‍टेंट डॉ. निधि सांखला, उज्‍जैन एवं डब्‍ल्‍यु.एच.ओ. कंसल्‍टेंट डॉ. अदिति, सतना से अतिथि के रूप मे उपस्थि‍त थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्‍जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डब्‍ल्‍यु.एच.ओ. कंसल्‍टेंट डॉ. निधि सांखला द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से टी.बी. मुक्‍त ग्राम पंचायत के बारे मे समझाया गया ।
                                          कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि टी.बी. मुक्‍त होने वाली पंचायत को प्रथम वर्ष मे कास्‍य की प्रतिमा, द्वितीय वर्ष मे सिल्‍वर की प्रतिमा एवं तृतीय वर्ष मे गोल्‍ड की प्रतिमा एवं प्रशंसा पत्र दिए जाने का प्रावधान है । इसलिए टी.बी. मुक्‍त हुई ग्राम पंचायतों से अपेक्षा रहेगी कि वह आगामी समय मे भी अपनी यथास्थिति बनाए रखें । टी.बी. की जांच जरूर करवायें। इस दौरान कलेक्‍टर श्री यादव द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को टी.बी. की रोकथाम हेतु शपथ दिलाना गई ।
                                 सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम द्वारा टी.बी. मुक्‍त 57 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि आगामी वर्ष मे भी इस उप‍लब्धि को बनाए रखें।
                               मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान द्वारा प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्‍त भारत अभियान के अंतर्गत ज्‍यादा से ज्‍यादा निक्षय मित्र बनाकर टी.बी. मरीजों को पोषण आहार दिए जाने के लिए उपस्थित समस्‍त सरपंच से आग्रह किया । जिला क्षय अधिकारी डॉ. आर.के. द्विवेदी, ने चयनित ग्राम पंचायतों के विषय मे संक्षिप्‍त जानकारी प्रदान की। टी.बी. मुक्‍त 57 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव को महात्‍मा गांधी जी की प्रतिमा एवं प्रशंसा पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन डी.आई.एस.सी. श्री राजेश रजक द्वारा किया गया एवं आभार जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राकेश शर्मा द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button