प्रदेश

रामबाबू ने लगाया आधुनिक पापड़ उद्योग

 महावीर अग्रवाल
मंदसौर 20 जुलाई ;अभी तक;  शासन की योजना का लाभ पाकर जिले के बेरोजगार युवा रोजगार तो पा रहे हैं साथ ही दूसरे लोगों को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं। इन्हीं योजनाओं का लाभ पाने वालों में मन्दसौर जिले के ग्राम फतेहगढ़ निवासी श्री रामबाबू धाकड़ है, जिन्‍होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण योजना का लाभ लेकर लक्ष्‍मी पापड़ का उद्योग की स्‍थापना की है। जिसमें आज तीन अन्‍य व्‍यक्तियों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं।
                               हितग्राही रामबाबू को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण योजना उद्यान विभाग से विस्तृत जानकारी मिली। ऑनलाईन पोर्टल पर ऋण प्रकरण तैयार कराकर बैक में भेजा गया। बैंक द्वारा रूपये 6 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। लक्ष्‍मी पापड़ उद्योग प्रांरभ होने से श्री रामबाबू आत्‍म निर्भर हुए है। उनके द्वारा बैंक की किस्त भी नियमित चुकाई जा रही है। आत्मनिर्भर बनने से रामबाबू प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे है।

Related Articles

Back to top button