प्रदेश
25 करोड़ की लागत से भव्य एवं विशाल पशुपतिनाथ लोक का निर्माण होगा : विधायक श्री सिसोदिया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 21 अगस्त ;अभी तक; मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में पशुपतिनाथ लोक निर्माण के संबंध में एक विशेष बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान पर्यटन विभाग भोपाल के इंजीनियरों एवं कलाकारों द्वारा मंदिर प्रबंध समिति के समक्ष पशुपतिनाथ लोक कार्य का प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। इसमें बताया गया कि यह लोक 25 करोड़ की लागत से निर्मित होगा। प्रेजेंटेशन में पार्किंग, रोड व्यवस्था, ई व्हीकल, लोक परिसर आदि के संबंध विस्तार से बताया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी बंशीलाल गुर्जर, एडिशनल एसपी श्री गौतम सोलंकी सहित अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
विधायक श्री सिसोदिया द्वारा पर्यटन विभाग को निर्देश दिए गए लोक के निर्माण से पहले 5 मिनट की एक फिल्म तैयार किया जाए। उस फिल्म को यहां की जनता देख सके। उस फिल्म को जनता के सामने दिखाया जाएगा। जिससे निर्माण में कुछ परिवर्तन करना हो तो फाइनल ड्राइंग डिजाइन बनने से पहले परिवर्तन किया जा सके। पशुपतिनाथ लोक निर्माण को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। वर्तमान में जो प्रेजेंटेशन बनाया गया है। उसको और बड़ा रूप देने की आवश्यकता है। पूरी प्लान के साथ में टेंडर लगाया जाए। निर्माण कार्य में अच्छे संसाधन का प्रयोग हो। पशुपतिनाथ लोक के कार्य को फाइनल करने से पूर्व महाकाल लोक, सांवरिया सेठ मंदिर एवं होरी हनुमान मंदिर के निर्माण में जो तकनीकी और कारीगरी प्रयोग किया गया है। उसको भी पर्यटन विभाग के हस्तशिल्प एवं इंजीनियर जा कर देखे।