पट्टेदार किसान की जमीन पर दबंगो ने किया कब्जा, न्याय के लिए शासकीय कार्यालयों के लगा रहा चक्कर
दीपक शर्मा
पन्ना ११ जून ;अभी तक; तहसील मुख्यालय अजयगढ के कछियाना मोहल्ला निवासी प्रेम शंकर रैकवार द्वारा लगातार जिले के अधिकारीयों को आवेदन दिये जा रहें है। कि उसकी पैत्रिक (पुस्तैनी) जमीन कछियाना मोहल्ला सडक के किनारे है जो वेश कीमती है उस पर दबंगता पूर्वक कुछ लोगो द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उसको लेकर मेरे द्वारा एसडीएम कार्यालय से लेकर माननीय उच्च न्यायालय तक लडाई लडी जहां से फैसला हमारे पक्ष मे आया तथा प्रशासन द्वारा सीमांकन करके साईन बोर्ड भी लगा दिया गया था उसके बावजूद आरोपी अन्नू चौबे, संतोष नारायण चौबे द्वारा जबरजस्ती कब्जा किया जा रहा हैं।
प्रेम शंकर रैकवार ने खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के दिये आवेदन मे यह भी उल्लेख किया है कि हमारी जमीन पर उक्त लोगो द्वारा जबरजस्ती अपने भाई की मृत्यु के बाद चबूतरा बना दिया तथा उक्त जमीन पर मंदिर बनाकर कब्जा भी कर लिया गया है। उक्त मामले को लेकर मेरे द्वारा लगातार आवेदन दिये जा रहें है उसके बावजूद कोई कार्यवाही नही की जा रही है। आवेदक ने जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारीयों से न्याय दिलाने की मांग की है।