प्रदेश
मनरेगा के माध्यम से कृषि एवं गोसवर्धन क्षेत्र में भी काम किया जाएगा
प्रदीप सेठिया
बड़वाह ३१ जुलाई ;अभी तक; मध्य प्रदेश में मनरेगा के 37 लाख मजदूर कार्ड धारी है मुझे एक भी कार्ड धारी ऐसा नहीं मिला जिसे मनरेगा के तहत काम नहीं मिला हो प्रदेश सरकार पंचायती राज में आने वाली चुनौतियों पर काम कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं अधिकार संपन्न बनाने हेतु संकल्प रत हे मनरेगा के माध्यम से कृषि एवं गोसवर्धन क्षेत्र में भी काम किया जाएगा हमने जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों की तीन दिवसीय गोष्ठी रखी थी उसमें पांच बिंदुओं पर जनप्रतिनिधियों से समूह चर्चा कर उनके साथ अनुभव साझा किया हमने भाषण बाजी नहीं की ,
यह जानकारी मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने आज खरगोन जिले के सनावद में पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। पटेल ओंकारेश्वर दर्शन करने हेतु आए थे