प्रदेश
प्रगति न लाने वालों पर जताई नाराजगी, बेहतर कार्य करने वालों को सराहा
मोहम्मद सईद
शहडोल 15 जुलाई ; अभी तक ; नगरीय प्रशासन एवं विकास रीवा व शहडोल के अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला ने गत दिवस नगर पालिका धनपुरी के सभागार में समीक्षा बैठक ली इस बैठक में जहां कार्यों के प्रति प्रगति न होने पर कई सीएमओ को अधीक्षण यंत्री की नाराजगी झेलनी पड़ी, वहीं बेहतर कार्य करने वाले सी एम ओ व उपयंत्रियों को प्रशंसा भी मिली। समीक्षा बैठक में शहडोल संभाग के अन्तर्गत आने वाली सभी 22 नगरीय निकायों के सी एम ओ और उपयंत्री शामिल हुए।
मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान नगर परिषद नौरोजाबाद द्वारा योजना में कोई प्रगति न लाने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई एवं सभी सी एम ओ को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक नगर पालिका की जनसंख्या के मापदण्ड अनुसार नल कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के तहत् नगर पालिका परिषद् बकहो, मानपुर, चंदिया, बुढ़ार, नौरोजाबाद के साथ अन्य जिन नगरीय निकायों द्वारा कायाकल्प के तहत् अभी तक कार्य पूर्ण नहीं किया गये हैं उनमें से सी सी निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण करने एवं बी टी कार्य को बरसात के बाद सितम्बर माह में अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश दिये गए। मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक नगरीय निकाय बिजुरी एवं बरगवां द्वारा चालू कर दिये जाने पर उनकी प्रशंसा की गई एवं नगर पालिका परिषद् उमरिया, बकहो, नौरोजाबाद एवं अन्य नगरीय निकाय जो संजीवनी कार्य प्रारंभ नहीं किये हैं उनको नोटिस देने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिन नगरीय निकायों द्वारा संजीवनी कार्य का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है उनके पार्ट पेमेन्ट हेतु निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास तृतीय चरण के तहत जिन नगर पालिकाओं द्वारा अभी तक टेण्डर कार्यवाही या हुडको से ऋण संबंधित कार्यवाही नहीं की गई है उनको तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये।
उक्त समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री अरविन्द शर्मा, राकेश तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभात बरकड़े बृजेश पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, अभिषेक शिवहरे, शरद द्विवेदी, देवल सिंह, अविनाश मरकाम, अनुभव कुमार त्रिपाठी, भूपेन्द्र सिंह, कुलदीप मिश्रा, नीलम तिवारी, धनराज सिंह, ओमवती तिवारी, धीरज विश्वकर्मा, निसांत, मनस कुंजम, अंजनी प्रजापति, शिवराम, देवकुमार गुप्ता, ज्योती सिंह, राजन चतुर्वेदी, एस एस तोमर, किशन सिंह, इन्द्रेवेश यादव, आर.आर द्विवेदी, ऋषी मिश्रा, मनोज चतुर्वेदी, सिद्धार्थ सोनी व पीयूष द्विवेदी उपस्थित रहें ।