प्रदेश

प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ मंदसौर की जिला स्तरीय बैठक संपन्न जिला कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, मांगों पर किया विचार विमर्श

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २ सितम्बर ;अभी तक ;    प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ मध्य प्रदेश के बैनर तले मंदसौर मुख्यालय पर जिला शाखा जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे संघ पदाधिकारियों द्वारा  नवागत सदस्यों का स्वागत सम्मान किया गया तथा मंदसौर जिले के संघ की मुख्य मांगों पर विचार विमर्श किया एवम् मन्दसौर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
इस अवसर पर जिला सलाहकार श्री रनसिंह तोमर,जिला अध्यक्ष मोहन लाल धनगर के मार्गदर्शन में सर्वसम्मति से कार्यकारणी का विस्तार किया गया एवं नवीन कार्यकारिणी मे सर्वसम्मति से श्री विवेक तुगनावात को जिला उपाध्यक्ष व  श्रीपाल सिंह देवड़ा को सह कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
संघ की बैठक में मुख्य मांगों के संदर्भ में विस्तार से विचार विमर्श किया गया, इसके अंतर्गत जिला की विभिन्न संस्थाओं में विकिरण सुरक्षा से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा हुई जैसे – एक्स रे मशीनों का लाइसेंस अनिवार्य रूप से किया जाना, एक्स रे रूम शासन की गाइड लाइन अनुसार होना , सुरक्षा साधन उपलब्ध होना, टीएलडी बेज उपलब्ध करवाना, मरीजों, परिजनों, कर्मचारियों के लिए लेड अप्रोन, लेड पार्टिशन, लेड शीट, थायराइड शील्ड, गोनेड शील्ड, लेड ग्लोव्स,लेड चश्मा आदि अति आवश्यक सामग्री अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाने आदि विषयों तथा भविष्य में संघ द्वारा दिया जाने वाला ज्ञापन के मांग सम्बन्धी बिंदुओं पर चर्चा की गई ।
इसी कड़ी में  संघ के समस्त पदाधिकारियों ने सुन्दरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मन्दसौर मे पौधे लगाये उसके बाद शरणम रेस्टोरेंट में संघ की बैठक संपन्न हुई, नवनियुक्त रेडियोग्राफर को सदस्यता दी ।
आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला सलाहकार श्री रन सिंह जी तोमर , जिला अध्यक्ष मोहनलाल धनगर,जिला उपाध्यक्ष विवेक तुगनावत,जिला सचिव सुनील सोनी,जिला कोषाध्यक्ष श्री कृष्णकांत भावसार, सह कोषाध्यक्ष श्री पाल सिंह देवड़ा,सह मीडिया प्रभारी श्री राहुल चौहान,सह सचिव श्री धनजय शाक्य, जिला सदस्य श्री प्रदीप मालवीय, श्रीमति रितु साहू, श्री अजय गंगवाल,श्री अंकित पाटीदार,श्री दीपक मालवीय, श्री सुरज सांकला उपस्थित हुए तथा कार्यक्रम में संघ द्वारा सभी का आत्मीय अभिनंदन किया गया।  कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कोषाध्यक्ष श्री कृष्णकांत भावसार द्वारा तथा आभार जिला उपाध्यक्ष श्री विवेक तुगनावात द्वारा माना गया। उक्त जानकारी श्री मोहनलाल धनगर, जिला अध्यक्ष, जिला मंदसौर द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button