प्रदेश
चेयरमैन व सीईओ, रेलवे बोर्ड ने की इंदौर क्षेत्र में चल रहे प्रोजेक्टों की समीक्षा
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ जुलाई ;अभी तक; चेयरमैन व सीईओ, रेलवे बोर्ड श्री अनिल कुमार लाहोटी ने पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर स्थित उप मुख्य इंजीनियर(निर्माण) कार्यालय कांफ्रेंस हॉल में महाप्रबंधक, पश्चिम रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र के साथ इंदौर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टों समीक्षा बैठक कीI
बैठक के दौरान रतलाम-खंडवा गेज कन्वर्जन, दाहोद -इंदौर नई लाइन व बरलई-लक्ष्मी बाई नगर दोहरीकरण प्रोजेक्ट की प्रगति को पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गयाI इसके अलावा रतलाम मंडल की लोडिंग परफॉरमेंस व संरक्षा रिव्यू जैसे विषय पर भी चर्चा की गईI
इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक रतलाम रजनीश कुमार, चीफ इंजिनियर (निर्माण) श्री धीरज कुमार के अतिरिक्त मंडल व निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थेI बैठक से पूर्व, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र ने महू रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी कियाI
प्रेजेंटेशन के दौरान बताया गया कि महू- मुख्त्यारा बलवाडा सेक्शन (71 किमी) में फाइनल लोकेशन सर्वे लगभग पूरा हो चुका हैI इस खंड में नया अलाइनमेंट फाइनल किया जा चुका है तथा जियो टेक्निकल सर्वे का कार्य भी 80% पूरा हो चुका है। खंड में भूमि अधिग्रहण तथा फॉरेस्ट विभाग से क्लीयरेंस का कार्य भी प्रगति पर है। महू- मुख्त्यारा बलवाडा सेक्शन में नए अलाइनमेंट मे 21 टनल, 36 बड़े पुल, 76 छोटे पुल, 12 रोड अंडर ब्रिज व 3 रोड ओवर ब्रिज बनाने होंगे। इस सेक्शन में बडीया-बेका के बीच बनने वाली 4.1 किमी की टनल के लिये टेंडर कर दिए गये हैI इसके अतिरिक्त क्योंकि यह रेलखंड जंगल से गुजरता है, अतः जंगली जानवरों के आने-जाने के लिए भी उचित व्यवस्था का प्रावधान किया जा रहा है। इस सेक्शन की फाइनल सर्वे रिपोर्ट भी राइट्स लिमिटेड द्वारा तैयार कर ली गई है।
इस प्रोजेक्ट के राऊ- पतालपानी खंड में बड़ी लाइन व राऊ-डॉ. अम्बेडकर नगर दोहरीकरण कार्य का लक्ष्य इसी साल रखा गया है। दूसरी ओर से सनावद – खंडवा सेक्शन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा खंडवा बाईपास केबिन व खंडवा (5.92 km) सेक्शन को भी जनवरी में पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त ओमकारेश्वेर के पास नर्मदा नदी पर पुल बनाने का कार्य भी प्रगति पर है I महू यार्ड में फार्मेशन व लिंकिंग वर्क भी शुरू किया जा चुका है इसके अलावा स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म व पैसेंजर शेड का कार्य भी प्रगति पर हैI
बैठक के दौरान बताया कि दाहोद –इंदौर नई लाइन के झाबुआ- धार खंड में फाइनल लोकेशन सर्वे का कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा फाइनल लोकेशन सर्वे की रिपोर्ट 31 अगस्त, 2023 तक तैयार कर ली जाएगी।
टीही व धार के बीच कार्य प्रगति पर है। टिही-पीतमपुर खंड में दोनों तरफ से सुरंग का कार्य शुरू हो चुका हैI पीतमपुर साइड से ब्लास्टिंग व खुदाई कार्य प्रगति पर है वही टीही की साइड से ब्लास्टिंग कार्य शुरू हो गया हैI टीही से धार व कटवारा से झाबुआ के बीच अर्थ वर्क एवं ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा हैI
बैठक के बाद रेलवे बोर्ड चेयरमैन व सीईओ श्री अनिल कुमार लाहोटी ने मीडिया कर्मियों से भी संवाद किया तथा बताया कि इंदौर के आस-पास के क्षेत्र की रेल परियोजनाओं को पश्चिम रेलवे प्राथमिकता पर ले रहा है तथा इन परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करने के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे है।