प्रदेश
मुंबई सेंट्रल कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ नवंबर ;अभी तक; पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीज़न के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल से कटिहार के लिए गाडी संख्या 09189/09190 मुंबई सेंट्रल कटिहार मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
गाडी संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल कटिहार स्पेशल 11 नवंबर, 2023 से 30 दिसंबर, 2023 तक मुंबई सेंट्रल से प्रति शनिवार को 10:30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (20.10/ 20.20, शनिवार) एवं उज्जैन(22.48/22.50) होते हुए प्रति सोमवार को प्रातः 7:30 बजे कटिहार जंक्शन पहुँचेगी इसी प्रकार वापसी में गाडी संख्या 09190 कटिहार मुंबई सेंट्रल स्पेशल 14 नवंबर 2023 से 02 जनवरी 2024 तक कटिहार से प्रति मंगलवार को 00.15 बजे चल कर रतलाम मंडल के उज्जैन05.40/05.50, बुधवार) एवं रतलाम(07.50/08.00) बजे होते हुए प्रति बुधवार को 18:40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओ में बोरीवल, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, मनिकापुर, बस्ती,खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया एवं नवगछिया स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इस त्योहार स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे जिसमें लगभग एक ओर की यात्रा में एक बार में 1200 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
उपरोक्त ट्रेन विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।