प्रदेश

निर्विरोध राज्यसभा के लिये चुने जाने पर श्री गुर्जर की मंदसौर में विशाल स्वागत रैली निकली

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २४ फरवरी ;अभी तक;  भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा मध्यप्रदेश के राज्यसभा चुनाव हेतु नामांकित करने एवं उनके निर्विरोध निर्वाचित होने के उपरांत प्रथम बार मंदसौर पधारने पर नगर के गणमान्य नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापारिक संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में श्री गुर्जर के राज्यसभा सांसद चुने जाने पर उनके स्वागत में रैली निकाली गई।

                            स्वागत रैली में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण एवं भाजपा कार्यकर्तागण शामिल हुये। स्वागत रैली के पूर्व भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में श्री बंशीलाल गुर्जर ने सपत्निक भगवान श्री पशुपतिनाथ का पूजन अर्चन एवं जलाभिषेक किया। उन्होंने इस दौरान परिसर मंे स्थित श्री तापेश्वर महादेव मंदिर व श्री सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में भी भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इसके उपरांत मेनपुरिया चौराहा से श्री गुर्जर के स्वागत हेतु विशाल  रैली निकाली गई। इस रैली का नगर के मुख्य मार्गों पर भव्य स्वागत किया गया।

मेनपुरिया चौराहा से प्रारंभ हुई यह रैली चन्द्रपुरा मुख्य मार्ग पशुपतिनाथ मंदिर चौराहा, पशुपतिनाथ बड़ी पुलिया, राजा गुलाब गेट, प्रतापगढ़ पुलिया खानपुरा, जगतपुरा चौराहा मण्डी गेट, सदर बाजार, आजाद चौक, कालीदास मार्ग, जिला भाजपा कार्यालय, भारतमाता चौराहा, बस स्टेण्ड बड़े  बालाजी मंदिर, युवराज क्लब रोड़, गांधी चौराहा, पं. दीनदयाल उपाध्याय उद्यान हास्पिटल रोड़, बीपीएल चौराहा, सेंट्रल बैंक चौराहा, गुप्ता कचोरी चौराहा, पुलिस कंट्रोल रूम केसामने होते हुए संजय गांधी उद्यान पहुंची। पूरे मार्ग में श्री बंशीलाल गुर्जर का नगर के गणमान्य नागरिकों ने मााल पहनाकर, शाल श्रीफल भेंटकर, दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत सत्कार किया। भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान श्री गुर्जर की मंदसौर नगर में भव्य अगवानी की और राज्यसभा सांसद चुने जाने पर उन्हें माला पहनाकर बधाई दी। श्री गुर्जर का मंदसौर सर्किट हाउस पर भी भाजपाजनों ने गर्मजोशी से माला पहनाकर व बुके भेंटकर स्वागत किया। स्वागत रैली संजय गांधी उद्यान पहुंचकर सभा में परिवर्तित हुई। यहां भी भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंच पर श्री गुर्जर का स्वागत किया।

श्री गुर्जर का स्वागत रैली एवं स्वागत कार्यक्रमों में सांसद सुधीर गुप्ता, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, मनासा विधायक माधव मारू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह माच्छोपुरिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, मुकेश काला, भाजपा जिला महामंत्रीगण पं. राजेश दीक्षित, गणपत आंजना, भाजपा मण्डल अध्यक्षगण अरविन्द सारस्वत, अजय ओसरी, मंदसौर जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, भाजपा नेता राजेन्द्र सुराणा, निहालचंद मालवीय, विजय मेहता दलौदा, राजेश नामदेव, राजू चावला, राधेश्याम कुमावत जमालपुरा, जगदीश शर्मा धारियाखेड़ी, सतीश कपूर, सुनील जैन महाबली, सत्यनारायण पालीवाल, धीरज पाटीदार, पुलकित पटवा, विनोद डगवार, भोपालसिंह सिसौदिया धारियाखेड़ी, जगदीश गुर्जर ढिकोला, शिवनारायण गुर्जर, अशोक लवाणी, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता प्रितेश चावला, सभापति निर्मला चंदवानी, कौशल्या बंधवार, सत्यनारायण भांभी, रमेश ग्वाला, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, शांति दिनेश फरक्या, सुनीता गुजरिया, पिंकी विनय दुबेला, शाहिद मेव, दिव्या अनुप माहेश्वरी, रेखा सोनी ऐरावाला, शेहलाद पटेल, शैलेन्द्र गोस्वामी, बब्बन युसुफ गौरी, माया भावसार, राकेश भावसार, भावना जयप्रकाश  पमनानी, कमलेश सिसौदिया, विक्रम भैरवे, गोवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, गरिमा हितेन्द्र भाटी, भारती धीरज पाटीदार, अनिल मालवीय ने भी स्वागत रैली में सहभागिता की।
संजय गांधी उद्यान में स्वागत रैली के पहुंचने के उपरांत सभा का आयेाजन किया गया।  सभा के शुभारंभ अवसर पर संत रविदासजी, पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई इस सभा में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायकगण हरदीपसिंह डंग सुवासरा, चंदरसिंह सिसौदिया गरोठ, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल राठौर ने संबोधित किया और श्री बंशीलाल गुर्जर के राज्यसभा हेतु चुने जाने पर उन्हें बधाई दी और मंदसौर जिले के किसान नेता श्री गुर्जर के राज्यसभा में चुने जाने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार, उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया यादव, पूर्व विधायक श्री देवीलाल धाकड़, श्री राधेश्याम पाटीदार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह माच्छोपुरिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोहरलाल जैन, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, मुकेश काला, भाजपा मण्डल अध्यक्षगण अरविन्द सारस्वत, अजय आसेरी, विक्रमसिंह पंवार, विकास सुराना, मंदसौर जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, भजपा नेता अजयसिंह चौहान भी मंचासीन थे।
श्री बंशीलाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि मुझे  राज्यसभा चुनाव में भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने उम्मीदवार बनाकर जो मुझे किसानों की आम जनता की सेवा करने का अवसर दिया है। उसके लिये मैं उनका आभारी है साथ ही मंदसौर नीमच सहित पूरे मालवा अचल के भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभारी हूॅ जिन्होनंे समय-समय पर मेरा मागदर्शन किया और मुझे जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा दी। आज मैं आपको विश्वास दिलाता हूॅ कि मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा पूरा प्रयास करूंगा। मेरा आपसे आग्रह है कि मुझे समय-समय पर मार्गदर्शन देते रहे। ताकि मैं संसद में मंदसौर व मालवांचल की जो भी मांगे है उन्हें उठाता रहूं।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री पं. राजेश दीक्षित व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने किया व आभार भाजपा नेता जनपद सदस्य शिवराजसिंह राणा ने माना। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारीगण राजेश दीक्षित, गणपतसिंह आंजना, नपा के पार्षदगणों, भाजपा किसान मोर्चा के जिला पदाधिकारीगणों के द्वारा श्री बंशीलाल गुर्जर का माला पहनाकर व बुके भेंटकर स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button