प्रदेश
सैनिक स्कूल मंदसौर के कैडेट्स ने लहराया अखिल भारतीय सैनिक स्कूल खेल प्रतियोगिता में जीत का परचम
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ अगस्त ;अभी तक ; सैनिक स्कूल मंदसौर के आठ कैडेट्स ने अपने एथलेटिक कोच श्री रामपाल मसानिया के साथ अखिल भारतीय स्तर की सैनिक स्कूल खेल प्रतियोगिता जूनियर डिवीजन के प्रथम चरण में भाग लिया व 1 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर अपनी जीत दर्ज करवाई ।
सैनिक स्कूल मंदसौर के 8 कैडेट्स ने सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में 20 अगस्त से आयोजित हुई अखिल भारतीय सैनिक स्कूल खेल प्रतियोगिता के एथलेटिक इवेंट में भाग लिया जिसमें कैडेट तमजीद आलम ने 400 मीटर में स्वर्ण, कैडेट प्रतीक रंजन ने 200 मीटर में रजत, कैडेट हिमांशु कुमार ने लॉन्ग जंप में कांस्य, व रिले रेस में कैडेट सावन कुमार, कैडेट रजनीश कुमार, कैडेट प्रवीण राज एवं कैडेट हर्षित कुमार ने कांस्य पदक जीतकर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की ।
इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले कैडेट अखिल भारतीय सैनिक स्कूल खेल प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में भाग लेंगे । कैडेट्स की इस ऐतिहासिक जीत पर विद्या भारती मालवा प्रांत के संगठन मंत्री श्री अखिलेश मिश्र, भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश धनगर, उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा कुमावत, सचिव श्री अशोक पारीख, सह सचिव व सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक श्री सुनिल शर्मा, सैनिक स्कूल मंदसौर की प्राचार्य डॉ. सरोज प्रसाद, उपप्राचार्य सुश्री लक्ष्मी राठौड़, खेल प्रमुख श्री दिनेश यादव ने सभी कैडेट्स व खेल दल को बधाई देते हुए उनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।