प्रदेश
मंदसौर जिले में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ.एल.एन.) का वार्षिक सर्वे कार्य संपन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ फरवरी ;अभी तक; संचालक महोदय राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशन एवं कलेक्टर महोदय मंदसौर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर के मार्गदर्शन में मंदसौर जिले की चयनित शालाओं में डाइट मंदसौर के छात्राध्यापकों (फील्ड इन्वेस्टिगेटर) के सहयोग से कक्षा 2 एवं 3 के अध्ययनरत विद्यार्थियों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ.एल.एन.) पर वार्षिक आकलन (सर्वे) कार्य संपन्न हुआ।
उक्त सर्वे के तहत राज्य से जिले की रेंडमली चयनित कक्षा (कक्षा 2 एवं 3) के रेंडमली चयनित विद्यार्थियों का एफ. एल. एन अंतर्गत भाषा एवं गणित विषय पर राज्य द्वारा प्रदत्त सर्वे टूल्स के माध्यम से शिक्षा एमपी एप पर ऑन द स्पाट ऑनलाइन आकलन (सर्वे) फील्ड इन्वेस्टिगेटर द्वारा किया गया।
उक्त सर्वे कार्य दिनांक 19.02.2024 में 21.02.2024 के मध्य जिले के पांचों विकासखण्डों में किया गया। दिनांक 19.02.2024 को भानपुरा एवं गरोठ विकासखण्ड की कुल 36 चयनित शालाओं में 122 फील्ड इन्वेस्टिगेटर, दिनांक 20.02.2024 को सीतामउ विकासखण्ड की कुल 25 चयनित शालाओं में 93 फील्ड इन्वेस्टिगेटर तथा दिनांक 21.02.2024 को मंदसौर एवं मल्हारगढ़ विकासखण्ड की कुल 35 चयनित शालाओं में 116 फील्ड इन्वेस्टिगेटर द्वारा उक्त सर्वे कार्य किया गया।
उक्त संपूर्ण सर्वे कार्य की सतत मॉनिटरिंग डाइट मंदसौर, जिला शिक्षा केन्द्र मंदसौर एवं बीआरसीसी की टीमों के द्वारा की जाकर ऑनलाइन रिपोर्ट प्रेषित की गई।
उक्त संपूर्ण कार्य में डाइट के अकादमिक सदस्यो एवं छात्राध्यापकों (एफ. आई.) डाइट के एफ. एल. एन. नोडल श्री आर डी जोशी एवं अन्य अकादमिक सदस्यों, जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री लोकेन्द्र डाबी एवं समस्त ए.पी.सी. सभी बीआर सी.सी एवं उनके सहयोगी स्टाफ (बीएसी, सीएसी) का सक्रिय एवं सकारात्मक सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे यह वृहत कार्य संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि उक्त संपूर्ण सर्वं कार्य में डाइट मंदसौर के छात्राध्यापकों की भूमिका सराहनीय रही।
डाइट प्राचार्य डॉ दिलीप सिंह राठौर द्वारा उपरोक्त उल्लेखनीय कार्य के लिए समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।