प्रदेश
वरिष्ठ नागरिक व वंश लेखक राज्य स्तरीय सम्मान समारोह संपन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ जुलाई ;अभी तक; सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज में सामाजिक संगठन सर्व राव समाज महासभा द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न किया गया जिसमें समाज के प्रमुख वरिष्ठों को वरिष्ठ नागरिक सम्मान, वंश लेखकों कों वंश लेखक सम्मान व छात्र / छात्राओं कों उत्कृष्ट शिक्षा के लिए विशेष प्रतिभा सम्मान एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को उत्कृष्ट समाज सेवक सम्मान एवं समाज कों अंतर राष्ट्रीय स्तर पर कवि सम्मेलनों के माध्यम से समाज को गौरवान्वित करने हेतु प्रदेश उपाध्यक्ष कवि मिथुन मिथलेश राव कों विशेष प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में पिछड़ा वर्ग मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्य़क्ष भगतसिंह कुशवाह, नगर निगम अध्य़क्ष किशन सूर्यवंशी,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्य़क्ष गीता प्रसाद माली इत्यादि कई राजनैतिक हस्तियां उपस्थित रहें। राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में 110 लोगों का सम्मान किया गया, यह आयोजन राज्य स्तरीय आयोजन के रूप में संपन्न किया गया जिसमे प्रदेश के विभिन्न जिलों से सामाजिक बंधु पधारें सामाजिक संगठन सर्व राव समाज महासभा भारत वर्ष में राव भाट भट्ट ब्रह्मभट्ट समाज के बड़े स्तरों के आयोजनों के लिऐ जाना जाता हैं विगत कई वर्षाे से मप्र महासभा परिवार समाज कों जोड़ने व उत्कृष्ट कार्यों के लिऐ एक प्रेरणा दायक संगठन के रूप में निरंतर सामाजिक कार्य कर्ता आ रहा हैं। इस भव्य सम्मान समारोह में 38 जिलों के सामाजिक बंधुओ ने सहभागिता की प्रदेश अध्य़क्ष अशोक राव राठौर, संरक्षक विमल राव, वरिष्ठ प्रचारक कैलाश चंद्र, मात्र शक्ति प्रदेश अध्यक्षा विष्णु राव, उपाध्यक्ष मिथुन राव, कोषाध्यक्ष नरेश राव, सचिव अमित राव, संयुक्त सचिव राजकुमार राणा, रमेश कटारिया,नरेद्र राव,मन्दसौर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र राव, गोविंद राव, हरीश राव, बाबूलाल भाट,संजय सोनराज,बबलू राव, रामचंद्र राव, जीतू बाबा, कैलाश राव, भारत राव ,मन्नालाल राव, किशोर राव, अजय राव, गोपाल राव, महेश राव, आत्माराम राव व राव समाज के कई सामाजिक बंधु उपस्थित रहें, इस आयोजन में सर्व राव समाज महासभा परिवार द्वारा भोपाल में चंद्रबरदाई मार्ग/चौराहा व स्मारक की मांग रखी जिसे शीघ्र पूर्ण करने का निगम अध्य़क्ष द्वारा आश्वासन दिया गया। उपरोक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेन्द्र राव ने दी।