सनातन के विरुद्ध टिप्पणी करने वालों को गठबंधन से हटाए: शिवराज

आशुतोष पुरोहित
खरगोन १० सितम्बर ;अभी तक; मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती सोनिया गांधी से कहा है कि यदि वह सनातन विरोधी टिप्पणी का समर्थन नहीं करती तो उन्हें गठबंधन से ऐसे लोगों को हटा देना चाहिए।
 जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भीकनगांव में जनसभा को संबोधित करने के उपरांत पत्रकारों से सनातन विरोधी टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा की ऐसे लोग मानसिक दिवालिया हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिनके साथ इंडिया गठबंधन बनाया है उनके लोग सनातन का अपमान कर अप शब्द कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि  मैडम सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए की क्या वे उनका समर्थन करती हैं? उन्होंने आगे कहा कि क्या कमलनाथ और दिग्विजय सिंह उनका समर्थन करते हैं? और यदि नहीं करते तो उन्हें गठबंधन से हटाया जाए।
इसके पूर्व उन्होंने भीकन गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहां की अब से गरीब लाडली बहनाओं को 450 रुपए में ही गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।
रात्रि हो जाने के चलते हुए हेलीकॉप्टर की बजाय सड़क मार्ग से ही इंदौर के लिए रवाना हो गए।