संस्कृत सप्ताह समारोह के द्वितीय दिवस पर संस्कृत सुभाषित श्लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अगस्त ;अभी तक ; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में संस्कृत विभाग एवं भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ द्वारा सप्त दिवसीय संस्कृत सप्ताह समारोह के द्वितीय दिवस संस्कृत सुभाषित श्लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संस्कृत विभाग में एम.ए. एवं बी.ए. कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने संस्कृत सुभाषित श्लोक गायन प्रतियोगिता में वाद्ययंत्र हारमोनियम एवं गिटार का प्रयोग कर संस्कृत श्लोकों एवं स्तोत्रों का गायन किया ।
प्रतियोगिता में एम.ए. तृतीय सेम. के विद्यार्थी गणेश उपाध्याय ने हारमोनियम के माध्यम आचार्य शंकर द्वारा प्रणीत वेदसार शिवस्तव का गायन किया तथा देवांश मालवीय द्वारा गिटार के द्वारा शिवस्तुति प्रस्तुत की गई। एम.ए. तृतीय सेम. के विद्यार्थी गायत्री एवं वन्दना द्वारा विद्या की महत्ता एवं नीतिशतक के श्लोकों का पाठ किया एवं आरती तिवारी एवं कृष्णा द्वारा रामस्तुति प्रस्तुत की गई । हिमांशु पाण्डेय एवं जीवन पुरोहित द्वारा गुरु का महत्त्व विषयक श्लोकों का पाठ किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में संस्कृत विभाग के प्राध्यापक पंकज शर्मा, प्राणिकी विभागाध्यक्ष प्रो. सन्दीप सोनगरा एवं चित्रकला विभागाध्यक्ष डॉ. के.के. टूटेजा रहें। प्रतियोगिता का संचालन संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम के संयोजक प्रो. अनिल कुमार आर्य ने किया। प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को संस्कृत सप्ताह समारोह के समापन कार्यक्रम में प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। ध्यातव्य है कि पीएम एक्सीलेंस कॉलेज मन्दसौर में एम.ए. संस्कृत में 115 विद्यार्थी एवं बी.ए. कक्षा में 650 विद्यार्थी अध्ययनरत है ।