संत थॉमस विद्यालय में एन इ पी के निर्देशों का पालन किया गयातथा बेगलेस दिन मनाया गया 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ अगस्त ;अभी तक;  सेंट थॉमस विद्यालय मंदसौर में एनईपी 2020 अनुशंसा करता है कि सभी बच्चों को बैगलेस दिन का अनुभव करवाना चाहिए । यह अनोखा बैगलेस डे प्रोजेक्ट विद्यालय में सभी छात्रों के लिए अपनाया गया। सभी छात्रों को कक्षा में कोई भी किताबें या नोटबुक लाने से छूट दी गई है।
                             संत थॉमस विद्यालय में रटने-रटाने पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, पाठों को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि छात्रों को किताबों में सीखी गई चीजों को व्यावहारिक रूप से अनुभव करने और महत्वपूर्ण जीवन कौशल हासिल करने का अवसर मिले।विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने बताया की 26अगस्त 2023 को, विद्यालय में दैनिक कार्यक्रम के अनुसार गतिविधियों की एक श्रृंखला की योजना बनाई गई थी। जिसमे देश की उपलब्धि चंद्रयान 3 के लौन्चिंग से लेकर चन्द्रमा तक पहुचने तक के बारे में विस्तृत जानकारी को छात्रों को बताया गया ।विद्यार्थियों ने इको क्लब के माध्यम से  विभिन पौधों व उनकी प्रजातियों के बारे में जाना और विज्ञान सत्र में पौधे लगाए। कॉमर्स क्लब ने S-5 के द्वारा स्टाल तथा रोमांचक तथा ज्ञानवर्धक खेलो का सीबीएसई के दिशा निर्देश के अनुसार लर्निंग  बाय डूइंग के उद्देश्य को सार्थक किया। विद्यालय के S-5 क्लब के विद्यार्थियों के द्वारा स्टाल के माध्यम से की गई बिक्री-आय की गणना की गई तथा गरीब व निर्धन लोगो के लिए बनाये गए S-5 क्लब में सारी धनराशी  जमा करवाई। साथ ही विद्यालय में भाषा की कक्षाएँ भी थींतथा छुट्टी से पहले छात्रों ने दिन के अपने अद्भुत अनुभव सुनाए। संत थॉमस विद्यालय का दृढ़ विश्वास है कि इस तरह के सार्थक प्रयत्नों से हमारे विद्यार्थियों को व्यापक लाभ होगा।