बड़े बालाजी मंदिर पर निमंत्रण वाहन रैली का 251 किलो खिचड़ी के साथ किया जाएगा भव्य स्वागत

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २६ अगस्त ;अभी तक;  श्री बड़े बालाजी मंदिर बालाजी बस स्टैंड पर श्री पशुपतिनाथ की शाही सवारी की निमंत्रण वाहन रेली का भव्य स्वागत किया जाएगा। वाहन रैली का स्वागत के तहत 251 किलो की साबूदाने की खिचड़ी का भोग लगाकर भोलेनाथ के भक्तों को वितरित की जायेगी।

                                  उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति अध्यक्ष पं.दिलीप शर्मा प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया की भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की निकलने वाली भव्य शाही सवारी के एक दिन पूर्व निकलने वाली निमंत्रण वाहन रैली का श्री बड़े बालाजी मंदिर बस स्टैंड पर भव्य स्वागत कर 251 किलो साबूदाने की खिचड़ी बाबा के भक्तों में वितरित की जाएगी।

मंदिर समिति के विनय दुबेला, छगनलाल पारिख, सज्जनलाल खमेसरा, नरेश चंदवानी, चौथमल शर्मा, शिवशंकर सोलंकी, हेमंत सुरा, महेंद्रसिंह सिसोदिया, अनिल सुराह, अनूप माहेश्वरी ने सभी शिवभक्तों से वाहन रैली एवं बड़े बालाजी मंदिर में स्वागत के दौरान  उपस्थित रहने की अपील की है।