सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ अगस्त ;अभी तक ; सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, संजीत मार्ग, मंदसौर में बी.एड. एवं डी.एल.एड. के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रकृति वंदन के तहत वृक्ष, धरती माता, कुआँ व गौ माता की पूजा कर प्रकृति की रक्षा करने का प्रण लिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा ने प्रकृति के महत्व को समझाते हुए कहा कि हमारे पूर्वज प्रकृति पूजक रहें हैं क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि प्रकृति के सभी घटकों में संतुलन रहेगा तभी हमें स्वच्छ और संतुलित पर्यावरण मिलेगा और हमारा अस्तित्व सुरक्षित रहेगा। विवेकशील प्राणी होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम अपने जीवन शैली में परिवर्तन कर प्रकृति मित्र बनें ताकि प्रकृति का संरक्षण करते हुए खुद भी स्वस्थ रहें और आनेवाली पीढ़ी को भी विरासत के रूप में स्वस्थ औऱ संतुलित पर्यावरण सौंप कर जाएं।
इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।