सार्थक संस्था के मार्गदर्शन में ग्राम *रिछा लालमुहा* में हुआ वृहद वृक्षारोपण

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २० जुलाई ;अभी तक;  रिछा लाल मुहा के युवा सरपंच   एवं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय यशपाल सिंह जी सिसोदिया के नेतृत्व में ग्राम  रिछा लाल मुहा में वृह्द वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मार्गदर्शक  संस्था सार्थक एन.जी.ओ के अनेक सदस्य एवं पदाधिकारी इस अवसर पर गांव पहुंचे  थे। गांव के ऊर्जावान नवाचारी सरपंच श्री मधुसूदन  द्वारा एक अनूठी और सकारात्मक पहल करते हुए ग्राम के प्रत्येक परिवार को एक-एक पौधा(250से अधिक )वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का बड़ा संदेश प्रेषित किया।
                                      सड़क के दोनों ओर  लगभग 200 पौधे नीम ,करंज, जामुन ,शीशम ,  के सियासामिया आदि समारोह पूर्वक विद्यालय के छात्र छात्राओं माननीय विधायक महोदय रिछा लाल मुहा के समस्त निवासी सार्थक एनजीओ के सभी पदाधिकारी, सदस्यों के द्वारा मंत्रोचार कर  लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को पौधों की देखभाल एवं संरक्षण का दायित्व भी दिया गया। विधायक महोदय ने अपने संबोधन में सार्थक एनजीओ की सराहना करते हुए कहा कि गांव को गोद लेकर युवा पीढ़ी को कैरियर मार्गदर्शन देना, पर्यावरण संरक्षण के कार्य करना एवं गांव विकास की योजनाओं पर साथ मिलकर कार्य करते हुए गांव का विकास करना यह एक समर्पित संस्था ही कर सकती है । एनजीओ गांव में जाकर काम करें मार्गदर्शन दें यह एक समाज के लिए अच्छा संदेश है कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में गांव के नागरिक, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।