प्रदेश
सर्व ब्राह्मण महिला समाज ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया आयोजन
मोहम्मद सईद
शहडोल 14 अगस्त अभीतक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्व ब्राह्मण महिला समाज शहडोल द्वारा समाज के सभी सदस्यों के लिए एस आर डायग्नोस्टिक सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ब्लड टेस्ट, बीपी, शुगर और बीएमआई जैसे टेस्ट भी सम्मिलित थे।
सर्वप्रथम एस आर डायग्नोस्टिक सेंटर के सभी कर्मचारियों ने ब्राह्मण समाज के सदस्यों का टीका लगाकर उनका स्वागत किया। उसके पश्चात् डॉक्टर पूजा दुबे, दुबई की डॉक्टर मनीषा, डॉक्टर फरहान खान, डाॅक्टर अभिषेक मिश्रा, डाॅक्टर ज्योति मिश्रा द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई एवं स्वस्थ जीवन यापन करने के लिए आवश्यक सलाह दी गईं। साथ ही समय समय पर करवाने वाले स्वास्थ्य परीक्षणों के विषय में भी सभी सदस्यों को अवगत कराया गया। इसके बाद सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण, फुल चेकअप एवं ब्लड टेस्ट आदि किये गए।
कार्यक्रम में समाज की अध्यक्ष श्रीमती श्वेतांजलि पाठक, सचिव रचना मिश्रा, मीनाक्षी पाठक, सुषमा उदानिया, डाॅक्टर चतुर्वेदी, डाॅक्टर मनीषा, रिंकी दुबे, उमा राव, पुष्पा शर्मा, अंजली उदानिया, नीलम चतुर्वेदी, नमिता मिश्रा, पुष्पा द्विवेदी, श्वेता चतुर्वेदी, लता पांडे, सुमनलता, ऊषा गोस्वामी, श्रीमती चतुर्वेदी, निम्मी उदानिया, श्रीमती कंचन आदि बहनें उपस्थित रहीं।