प्रदेश
तीन साल बीतने के बाद भी हाई स्कूल पटना में नहीं हुआ बिजली कनेक्शन छात्रों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़ भारी गर्मी मे पढ़ाई करना मुश्किल
दीपक शर्मा
पन्ना १९ जुलाई ;अभी तक; पन्ना जिले के गुनौर विकासखण्ड में ग्राम पंचायत पटनाकला के हाई स्कूल में 2019 से अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं हो सका है। लगभग 100 बच्चे भीषण गर्मी में बिना बिजली के पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
प्राचार्य के कई प्रयासों के बावजूद शिक्षा विभाग ने कोई समाधान नहीं निकाला है। विद्युत विभाग ने कनेक्शन के लिए 3.68 लाख रुपये का स्टीमेट दिया है, जिसे स्कूल प्रबंधन जमा नहीं कर सकता। इस दिशा में जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल राशि स्वीकृत कर बिजली कनेक्शन कराना चाहीए। जिससे बच्चो को गर्मी से निजात मिल सकें।