प्रदेश
स्काउट गाइड जिला संघ की बैठक में वार्षिक कार्यक्रम पर हुई चर्चा
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ जून ;अभी तक; भारत स्काउट गाइड जिला संघ जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी ,जिला आयुक्त स्काउट जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाबी के आदेश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जिले के वरिष्ठ स्काउटर/गाइडर विकासखंड एवं संकुल केंद्र स्काउट गाइड प्रभारी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विकासखण्ड स्काउट प्रभारी और संकुल के प्रभारी उपस्थित रहे। जिला रोवर्स कमिश्नर महंत एनडी वैष्णव ने प्रदेश राज्य मुख्यालय से प्राप्त वार्षिक कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा कर राज्य ,संभाग ,जिला, ब्लॉक, तहसील पर होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा की ।
गत वर्ष पूरे देश में मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड ने प्रथम स्थान पर प्राप्त किया इसके लिए राज्य मुख्य आयुक्त पारस चंद्र जैन एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी वहीं प्रदेश में मंदसौर जिले के स्काउट गाइड की गतिविधियों में अपना उल्लेख योगदान दिया है, इसके लिए जिला संघ के जिला मुख्य आयुक्त अंशुल भाई बैरागी जिले की प्रभारी एवं प्रदेश स्काउट गाइड उपाध्यक्ष दीपिका बैरागी, जिला संघ अध्यक्ष नारायण सिंह ढाकनी को बधाई दी।
कार्यक्रम में मंदसौर जिले में अगले वर्ष जिला स्तरीय शिक्षकों का बेसिक स्काउट और कैंप बंजारी बालाजी मंदसौर एवं गाइडर के मल्हारगढ़ के जैन विद्यालय में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया, स्काउट का द्वितीय सोपान शिविर मंदसौर में और तृतीय सोपान शिविर भी मंदसौर में ही आयोजित करने का प्रस्ताव किया गया है।
बैठक में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी प्राचार्य बालागंज सुदीप दास वरिष्ठ स्काउटर प्रभारी मंदसौर मनोहर लाल शर्मा, गरोठ विकासखंड प्रभारी राजेश कुमार पांडे, मल्हारगढ़ प्रभारी प्रकाश पटेल, संयुक्त सचिव स्काउट अशोक शर्मा सहसचिव सुरेश भावसार के साथ ही जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख, सुखदेव बोरीवाल आदि ने बैठक में भाग लिया बैठक के पश्चात स्काउट गाइड प्रतिनिधियों को जिला शिक्षा अधिकारी टेरेसा मिंज द्वारा जूनियर रेड क्रॉस और स्काउट गाइड की तरफ से पक्षियों को जल पात्र सकोरे प्रदान किए गए ।।
कार्यक्रम के पश्चात स्काउट गाइड ने मंदसौर कलेक्टर कार्यालय में एडीएम श्रीमती एकता जायसवाल एवं जेके जैन की उपस्थिति में सकोरे बांधे गए, तहसील कार्यालय, एसपी ऑफिस वायडी नगर थाना आदि स्थानों पर भी स्काउट गाइड ने सकोरे बांधे।